'माई नेम इज खान, मैं हूं एप्पल का अगला COO', जानें कौन हैं सबीह खान और भारत से क्या कनेक्शन
Sabih Khan New COO Apple: एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि सबीह खान 'एक शानदार रणनीतिकार' और 'एप्पल की आपूर्ति श्रृंखला' के चीफ आर्किटेक्ट हैं. खान का नेतृत्व नई तकनीकों को आगे बढ़ाने, अमेरिका और एशिया में एप्पल के संचालन का विस्तार करने और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला चुनौतियों का तेजी से जवाब देने में सहायक रहा है.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान बहुत जल्द एप्पल के अगले सीओओ बनने वाले हैं. एप्पल ने 8 जून को घोषणा की कि खान इस महीने के अंत में जेफ विलियम्स की जगह लेंगे. कंपनी के काम काज का संचालन, स्टेबिलिटी और सप्लाई चेन में अनुभवी सबीह खान कंपनी में मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) की भूमिका निभाएंगे. सबीह खान पिछले तीन दशकों से एप्पल के साथ हैं.
कंपनी प्रबंधन के अनुसार वे एप्पल की विकास यात्रा में सबीह खान अहम किरदार निभाने वालों में से एक हैं. खासकर जब कंपनी की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के निर्माण और प्रबंधन की बात आती है तो खान का नाम सबसे आगे होता है.
सबीह खान की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब जेफ विलियम्स एप्पल में लगभग तीन दशक और टेक उद्योग में 40 से अधिक वर्षों के बाद इस साल के अंत में पद छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. विलियम्स अपनी सेवानिवृत्ति तक एप्पल की डिजाइन टीम और एप्पल वॉच पहलों की देखरेख करते रहेंगे, जिसके बाद डिजाइन टीम सीधे सीईओ टिम कुक को रिपोर्ट करेगी.
दुनिया के सबसे प्रभावी सीओओ हैं सबीह - विलियम्स
विलियम्स ने अपने उत्तराधिकारी सबीह खान पर पूरा भरोसा जताया है. उन्होंने कहा, "मुझे 27 वर्षों तक सबीह के साथ मिलकर काम करने का सौभाग्य मिला है और मुझे लगता है कि वह दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली संचालन कार्यकारी हैं." "मुझे इस भूमिका में उनके नेतृत्व में Apple के भविष्य पर बहुत भरोसा है।"
2019 में बने थे वरिष्ठ उपाध्यक्ष
वह 1995 में एप्पल से जुड़े थे. इससे पहले वे जीई प्लास्टिक में एप्लिकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर और टेक्निकल एक्सपर्ट के रूप में काम कर चुके थे. एप्पल ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2019 में कंपनी के संचालन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने और सीधे विलियम्स को रिपोर्ट करते रहे.
एप्पल सप्लाई चेन के चीफ आर्किटेक्ट हैं सबीह - टिम कुम
सबीह खान का सीओओ के रूप में पदोन्नत होना एप्पल के नेतृत्व में निरंतरता और विश्वास का संकेत है. सीईओ टिम कुक ने उन्हें "एक शानदार रणनीतिकार" और "एप्पल की आपूर्ति श्रृंखला के केंद्रीय वास्तुकारों में से एक" बताया. कुक के अनुसार, 'खान का नेतृत्व नई विनिर्माण तकनीकों को आगे बढ़ाने, अमेरिका और एशिया में एप्पल के संचालन का विस्तार करने और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला चुनौतियों का तेजी से जवाब देने में सहायक रहा है.'
एप्पल के कार्बन फुटप्रिंट को 60 फीसदी किया कम
एप्पल प्रबंधन का कहना है कि उनके नेतृत्व में कंपनी ने अपने आपूर्तिकर्ता भागीदारी और ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग के माध्यम से अपने कार्बन फुटप्रिंट को 60 प्रतिशत से ज्यादा कम किया है. वह एप्पल के आपूर्तिकर्ता जिम्मेदारी कार्यक्रमों की भी देखरेख करते हैं, जो दुनिया भर में एप्पल की उत्पादन सुविधाओं में काम करने की स्थितियों में सुधार और श्रमिकों को शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने पर केंद्रित हैं.
सबीह खान टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और अर्थशास्त्र में दोहरी स्नातक की डिग्री और रेनसेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री है. मुरादाबाद से क्यूपर्टिनो तक का उनका सफर न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि की कहानी है बल्कि यह भी याद दिलाता है कि कैसे वैश्विक प्रतिभा को दुनिया सलाम करती है.
एप्पल कंपनी के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज्नियाक और रोनाल्ड वेन थे. वर्तमान में एप्पल का नेतृत्व टिम कुक सीईओ के रूप में कर रहे हैं, लेकिन कंपनी का स्वामित्व कई शेयरधारकों के बीच बंटा हुआ है.
एप्पल की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को हुई थी. अब एप्पल एक सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी है. टिम कुक 2011 से एप्पल के सीईओ हैं और उन्होंने कंपनी के प्रबंधन और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.