Begin typing your search...

कौन है मुजाहिद खान मोहम्मद? जिसके कारण अमेरिका के दो कैदियों को रिहा कर रहा तालिबान

अमेरिका और तालीबान सरकार के बीच हुई बातचीत के बाद एक उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी मुजाहिद खान मोहम्मद की रिहाई कर दी गई है.उसकी रिहाई के बदले अफगानिस्तान से भी अमेरिका के दो नागरिकों को रिहा किया गया. जिन्हें करीब 894 दिनों के लिए जेल में रखा गया था.

कौन है मुजाहिद खान मोहम्मद? जिसके कारण अमेरिका के दो कैदियों को रिहा कर रहा तालिबान
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 21 Jan 2025 7:49 PM

अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार और अमेरिका के बीच मंगलवार को एक डील फाइनल हुई है. इस संबंध में खुद तालिबान के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉनफ्रेंस में जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार दोनों देशों के बीच हुई इस डील में कैदियों को रिहा किया गया. अमेरिका की जेल में कैद अफगान मुजाहिद खान मोहम्मद को रिहा करने का एलान किया गया है. साथ ही तालिबान ने भी दो अमेरिकी कैदियों को रिहा करने का फैसला लिया है.

साल 2021 ये वो समय है जब तालिबान ने अमेरिका के दो नागरिक रयान कॉर्बेट और विलियम मैकेंटी को गिरफ्तार किया था. लेकिन अब इन्हें रिहा किया जा रहा है. इनकी रिहाई के लिए अमेरिका और तालिबान के बीच डील फाइनल हुई. इस डील में रयान कॉर्बेट और विलियम मैकेंटी के बदले मुजाहिद खान मोहम्मद को रिहा करने का एलान किया गया है. खान मोहम्मद अमेरिका में उम्रकैद की सजा काट रहा था.

कौन है मुजाहिद खान मोहम्मद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अफगान तालिबान का लड़ाका है मुजाहिद खान. अमेरिका ने उसपर रॉकेट से अमेरिका के सैनिकों पर हमला कर और ड्रग्स की तस्करी के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. हालांकि दोनों देशों के बीच पिछले काफी समय से बातचीत जारी थी. अमेरिका चाहता था कि उसके देश के दो नागरिकों को वापस छोड़ दिया जाए. लेकिन तालिबान सरकार मंजूरी नहीं दे रहा था. काफी समय से चल रही बातचीत के बाद डील फाइनल हुई और दोनों नागरिकों को रिहा किया गया है. उनकी रिहाई का सबसे बड़ा कारण मुजाहिद खान मोहम्मद है.

घर वापसी से परिजन खुश

वहीं अमेरिकी नागरिक अपने घर वापस लौट रहे हैं, ये खबर सुनते ही उनके परिजनों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है. इसी क्रम में रयान के परिजनों का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि वे अपने घर वापस लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान ने उन्हें 894 दिनों तक कैद में रखा, ये 894 दिन हमारी लिए बेहद चुनौतीपूर्ण दिनों में से थे.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख