Begin typing your search...

सऊदी के एम्बेसडर को शादी के लिए कहा ना, तो रातोंरात घर से उठवा ली मॉडल, जानें कौन हैं Meghna Alam

डेली स्टार के मुताबिक मेघना आलम की सऊदी एम्बेसडर से सगाई हुई थी. इस बारे में एक्ट्रेस के पिता ने बताया कि 'राजदूत और मेघना एक रिश्ते में थे और मेरी बेटी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया था. इसका कारण यह है कि उनकी पहले से ही एक पत्नी और बच्चे हैं.

सऊदी के एम्बेसडर को शादी के लिए कहा ना, तो रातोंरात घर से उठवा ली मॉडल, जानें कौन हैं Meghna Alam
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 15 April 2025 4:29 PM IST

बांग्लादेश की स्पेशल यूनिट पुलिस डिटेक्टिव ब्रांच ने देर रात बांग्लादेशी मॉडल आलम के घर में छाता मारा और उन्हें हिरासत में ले लिया. इस दौरान वह वह फेसबुक पर लाइवस्ट्रीमिंग कर रही थीं और अपनी बेगुनाही का दावा कर रही थीं. उन पर आरोप है कि सऊदी अरब के साथ बांग्लादेश के संबंधों को खराब करने का आरोप है.

इस मामले में ऑफिसर को उनके पद से भी हटा दिया है. साथ ही, मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार, आसिफ नज़रुल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को कुबूल किया कि उन्होंने स्पेशल राइट्स के चलते मॉडल को हिरासत में लिया था. यह एक गलत कदम था.

मेघना का दावा

डेली स्टार के मुताबिक मेघना आलम की सऊदी एम्बेसडर से सगाई हुई थी. इस बारे में एक्ट्रेस के पिता ने बताया कि 'राजदूत और मेघना एक रिश्ते में थे और मेरी बेटी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया था. इसका कारण यह है कि उनकी पहले से ही एक पत्नी और बच्चे हैं.

शादी से किया इनकार

मेघना के पिता ने बताया कि जब उनकी लड़की को यह पता चला कि एम्बेसडर शादीशुदा है, तो उसने घर फोन किया और उसकी पत्नी से बात की. बदरुल आलम ने आगे आरोप लगाया कि एम्बेसडर ने गृह मंत्रालय से कॉन्टैक्ट कर उनके कहने पर मेघना को उनके घर से उठा लिया.

कौन हैं मेघना आलम?

मेघना आलम मॉडल, एक्ट्रेस और एनवायरमेंटलिस्ट हैं. वह मिस अर्थ बांग्लादेश 2020 का खिताब जीत चुकी हैं. इसके अलावा, वह एक माइंडफुल लीडरशिप ट्रेनर और मिस बांग्लादेश फाउंडेशन की चेयर पर्सन हैं. वह बांग्लादेश फाउंडेशन की नेशनल डायरेक्टर भी हैं. यह मिस अर्थ कॉम्पिटिशन के लिए लोगों को चुनते हैं. जब मेघना 12 साल की थी, वह तभी से वह लोगों की भलाई वाले कामों में शामिल हैं. इनमें जेंडर डायनमिक्स, क्लाइमेट चेंज और फूड सिक्योरटी जैसे चीजों पर काम करना होता है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख