Begin typing your search...

कौन हैं भारतीय मूल के CEO अनुराग बाजपेयी? अमेरिका में लग्‍जरी Sex Scandal में हुई गिरफ्तारी

भारतीय मूल के इंजीनियर और Gradiant कंपनी के CEO अनुराग बाजपेयी अमेरिका में एक हाई-प्रोफाइल सेक्स स्कैंडल के चलते गिरफ्तार किए गए हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने लग्जरी वेश्यालयों में भारी पैसे खर्च किए. यह मामला 2025 की शुरुआत में सामने आया, जब बॉस्टन की एक अदालत में दाखिल दस्तावेज़ों में उनका नाम सामने आया.

कौन हैं भारतीय मूल के CEO अनुराग बाजपेयी? अमेरिका में लग्‍जरी Sex Scandal में हुई गिरफ्तारी
X
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 10 April 2025 1:14 PM

भारतीय मूल के अनुराग बाजपेयी, जो अमेरिका की एक बड़ी वाटर टेक्नोलॉजी कंपनी Gradiant के CEO हैं, को अमेरिका में एक सेक्स स्कैंडल में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उन्होंने महंगे वेश्यालयों में पैसे खर्च किए और वहां सेक्स सेवाएं लीं.

क्या है पूरा मामला?

अमेरिका के बॉस्टन शहर में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, जिन पर आरोप है कि वे हाई-एंड वेश्यालयों में 600 डॉलर यानी करीब 51 हजार रुपये प्रति घंटे तक खर्च करते थे. इन लोगों में डॉक्टर, वकील, सरकारी अफसर और बड़े कॉन्ट्रैक्टर शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यहां काम करने वाली ज्यादातर महिलाएं एशियाई मूल की थीं, और हो सकता है कि वे मानव तस्करी का शिकार हों.

कंपनी ने क्या कहा?

जब यह मामला सामने आया, तो कुछ कर्मचारियों ने अनुराग से इस्तीफे की मांग की. लेकिन उनकी कंपनी Gradiant ने उनका साथ देते हुए कहा, "हमें अमेरिका की न्याय प्रणाली पर भरोसा है. हमें उम्मीद है कि सब कुछ जल्द साफ़ हो जाएगा. इस मामले से अलग, हमारी कंपनी साफ़ पानी के मिशन पर काम करती रहेगी.”

अनुराग बाजपेयी कौन हैं?

अनुराग बाजपेयी ने 2013 में अमेरिका के बोस्टन में Gradiant कंपनी शुरू की थी. यह कंपनी उद्योगों के लिए पानी को साफ़ करने की टेक्नोलॉजी पर काम करती है. आज यह कंपनी 25 से ज्यादा देशों में 2,500 से ज्यादा साइट्स पर काम कर रही है और इसकी वैल्यू 1 अरब डॉलर (करीब 8,300 करोड़ रुपये) से ज्यादा है.

लखनऊ से की स्‍कूलिंग

अनुराग ने लखनऊ के ला मार्टिनियर कॉलेज से स्कूल की पढ़ाई की, फिर अमेरिका के University of Missouri से इंजीनियरिंग की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने दुनिया के टॉप इंस्टीट्यूट MIT से मास्टर्स और पीएचडी की. उनकी रिसर्च ऐसी तकनीक पर थी जिससे समुद्र के खारे पानी को बिना फिल्टर के पीने लायक बनाया जा सकता है. उनकी इस खोज को Scientific American मैगज़ीन ने “दुनिया को बदलने वाले 10 बड़े आइडिया” में शामिल किया था.

अनुराग बाजपेयी का करियर बहुत सफल रहा है, लेकिन अब उन पर लगे आरोपों ने उनकी छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामला अभी कोर्ट में है, और अब देखना होगा कि जांच में क्या निकलकर आता है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख