Begin typing your search...

43,000 रुपये के लिए महिला ने बनाया अपने कुत्ते से संबंध, इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट, अब हुई गिरफ्तार

सूचना पर कार्रवाई करते हुए फ्लोरिडा पुलिस ने 27 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया और उस पर दो आरोप लगाए - एक जानवर के साथ यौन संबंध बनाना और एक जानवर के साथ यौन संबंध का वीडियो बनाना.

43,000 रुपये के लिए महिला ने बनाया अपने कुत्ते से संबंध, इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट, अब हुई गिरफ्तार
X
( Image Source:  Create By AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 1 Nov 2025 2:23 PM IST

हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को उसके कुत्ते से यौन संबंध बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह अनोखा मामला फ्लोरिडा की रहने वाली कंटेंट क्रिएटर का है जो खुद को 'डॉगी मॉम' कहती है. उसकी 15,000 से ज्यादा फॉलोवर्स है. उसकी एक वीडियो जिसे देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए. जब उसने पहले अपने चिहुआहुआ (कुत्तों में एक प्रकार की ब्रीड) पेट् के साथ यौन क्रिया का वीडियो बनाया और उसे बाद में इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया.

यह देखकर कई यूजर्स के होश उड़ गए और इस घिनौने कृत के लिए महिला की आलोचना की. इस वीडियो से आहत एक अज्ञात ने महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की. सूचना पर कार्रवाई करते हुए फ्लोरिडा पुलिस ने 27 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया और उस पर दो आरोप लगाए - एक जानवर के साथ यौन संबंध बनाना और एक जानवर के साथ यौन संबंध का वीडियो बनाना.

यौन क्रिया के मिले थे 43,000 रुपये

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मैरियन काउंटी शेरिफ ऑफिस को एक सूचना मिली थी. 27 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लोगान गुमिन्स्की ने अपने कुत्ते के साथ यौन क्रिया का वीडियो शेयर किया है. शेरिफ ऑफिस द्वारा शेयर की गए एक फेसबुक पोस्ट में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लोगान गुमिन्स्की को उसके घर से गिरफ्तार किया गया था. जिसपर पेट् रेप का आरोप था, जिसकी जांच में गुमिंस्की के पास दुर्व्यवहार किए गए कई कुत्ते के वीडियो और तस्वीरें थी. जांच के दौरान गुमिंस्की ने स्वीकार किया कि उसे अपने पालतू जानवर के साथ इंटिमेसी वीडियो बनाने के बदले में एक सोशल मीडिया यूजर से 500 अमेरिकी डॉलर (लगभग 43,000 रुपये) मिले थे. 22 मार्च को गुमिंस्की को 10,000 अमेरिकी डॉलर के बांड पर रिहा कर दिया गया और उसे 22 अप्रैल को अदालत में पेश होना है.

आठ साल तक कुत्तों से यौन क्रिया

इसके अलावा फ्लोरिडा की एक और महिला को उसके एक्स बॉयफ्रेंड के साथ अरेस्ट किया गया था. जो पिछले आठ साल से कुत्तों के साथ यौन क्रियाओं को अंजाम दे रही थी. इस वीडियो को उसका बॉयफ्रेंड शूट करता था. महिला का नाम क्रिस्ट्रीना कैलेलो है और उसके एक्स बॉयफ्रेंड का नाम जेफ्री स्प्रिंगर हैं. जो क्रिस्ट्रीना की यौन क्रियाओं की वीडियो को हार्ड ड्राइव सेव करता था और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था. हालांकि दोनों गिरफ्तार हुए लेकिन चार लाख का बांड भरकर दोनों को जमानत मिल गई.

Viral Videoवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख