वेयरवोल्फ सिंड्रोम क्या है, जिसके लिए माता-पिता को माना जा रहा जिम्मेदार? जानें लक्षण और बचाव
Werewolf Syndrome: वेयरलोफ सिंड्रोम इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका शिकार नवजात बच्चे हो रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि वेयरलोफ सिंड्रोम की वजह बच्चे के माता-पिता को माना जा रहा है.

What Is Werewolf Syndrome:सुंदर और घने बाल की ख्वाहिश हर किसी को रहती है, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो बाल की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके लिए वे तरह-तरह के इलाज करवाते हैं. कई बार ये इलाज उनके लिए समस्या बन जाती है. हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेन में बच्चे वेयरवोल्फ सिंड्रोम से पीड़ित हैं. इसके पीछे की वजह उनके माता-पिता के द्वारा बाल झड़ने से रोकने के लिए खाई गई दवा है.
एल इकनॉमिस्टा में एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है. इसके मुताबिक, नवारा फॉर्माकोविजिलेंस सेंटर में बच्चों में हाइपरट्रिकोसिस के 11 केस मिले हैं, जिसे वेयरवोल्फ सिंड्रोम कहा जा रहा है. इसकी वजह उनके पैरेट्स के द्वारा पांच फीसदी मिनोक्सिडिल का इस्तेमाल करना बताया गया है.
वेयरवोल्फ सिंड्रोम के लक्षण क्या-क्या हैं?
वेयरवोल्ड सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों की पीठ, चेहरे और पैरों पर बाल उग आते हैं. इन बच्चों पर उनके माता-पिता के द्वारा इस्तेमाल किए गए मिनक्सिडिल का असर पड़ा है. मिनोक्सिडिल में हिम्स, कीप्स, रोगेन, इक्वेट और अन्य जेनेरिक उत्पाद होते हैं.
दो महीने में उग आए बाल
रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में एक मामला सामने आया, जब दो महीने के बच्चे के शरीर पर बाल उग आए. जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि बच्चे के पिता ने पांच फीसदी मिनोक्सिडिल का इस्तेमाल किया था. वहीं, जब पिता ने एंड्रोजेनिक एलोपेसिया के लिए इलाज को बंद कर दिया तो बच्चा पूरी तरह से ठीक हो गया.