कनाडा का नया 'ड्रामा'! संसद में खड़े होकर ट्रूडो ने भारत पर लगाया एक और आरोप
Justin Trudeau on India: ट्रूडो ने दावा किया गया था कि भारतीय एजेंटों ने पैट्रिक ब्राउन की उम्मीदवारी को बेपटरी करने का प्रयास किया जो वर्तमान में ब्रैम्पटन के ग्रेटर टोरंटो एरिया टाउनशिप के मेयर हैं.

Justin Trudeau new allegation on India: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी चुनावी प्लानिंग के तहत भारत को बार-बार निशाने पर रख रहे हैं. अब उनका एक नया पैंतरा सामने आया है. उन्होंने संसद में खड़े होकर भारत के खिलाफ बयानबाजी की है और नया आरोप लगाया है.
जस्टिन ट्रूडो ने एक आउटलेट की रिपोर्ट को चिंताजनक बताया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि भारत ने विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता का चुनाव करने के लिए 2022 की दौड़ में हस्तक्षेप किया था. यानी कि उन्होंने भारत पर कनाडा में चुनाव में दखलअंदाजी का नया आरोप लगाया है.
संसद में ट्रूडो ने भारत पर लगाए आरोप
ट्रूडो ने बुधवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'कंजर्वेटिव नेतृत्व की दौड़ में भारतीयों के हस्तक्षेप के आरोप चिंताजनक हैं, लेकिन ये नया नहीं हैं.' उन्होंने इस साल जून में सांसदों की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं खुफिया समिति (NSICOP) की ओर से जारी रिपोर्ट में इस मामले का उल्लेख किया और संघीय चुनाव प्रक्रियाओं एवं लोकतांत्रिक संस्थाओं में विदेशी हस्तक्षेप की सार्वजनिक जांच के समक्ष भी इस मामले का को उठाया.
आउटलेट ने क्या कहा?
सरकार समर्थक आउटलेट ने सूत्रों के हवाले से कहा कि भारतीय वाणिज्य दूतावास के प्रतिनिधियों ने ब्राउन के अभियान की सह-अध्यक्ष मिशेल रेम्पेल गार्नर पर पद छोड़ने का दबाव डाला, जो उन्होंने उसी साल जून में किया. यहां पहले दौर में वर्तमान कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीवरे ने आसानी से जीत लिया था. उन्हें लगभग 70% वोट मिले थे.
आरोप को किया खारिज
इस बीच आरोप से जुड़े व्यक्ति ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए एक लिखित बयान में कहा, 'मैंने पूरी तरह से अपनी इच्छा से मिस्टर ब्राउन का अभियान छोड़ दिया.' उन्होंने कहा, 'किसी भी मामले में किसी भी समय किसी भी तरह से मुझ पर किसी ने दबाव नहीं डाला. मैं एक अनुभवी सांसद, अनुभवी संचारक और पूर्व कैबिनेट मंत्री हूं, जो किसी स्थिति के बारे में पूरी तरह से अपने स्वयं के अध्ययन के आधार पर वरिष्ठ ग्रेड पदों को विकसित करने में सक्षम साबित हुई हूं... यह सुझाव देना कि मैं ऐसा नहीं हूं. ये बहुत मजाकिया है.'