'किसी भी वक्त हम पर हो सकता है हमला'; पाक मंत्री को सता रहा किस बात का डर? खौफ के साये में पाकिस्तान!
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने सोमवार को दावा किया कि भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई 'किसी भी वक्त' हो सकती है. उन्होंने कहा कि हालात को देखते हुए पाकिस्तान ने अपनी सेनाओं को चौकन्ना कर दिया है.

पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव नए स्तर पर पहुंच गया है. इतना ही नहीं पाकिस्तान के मंत्रियों का बयान जानकर ऐसा लगता है कि उन्हें डर सता रहा है और घुट घुट कर जी रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने सोमवार को दावा किया कि भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई 'किसी भी वक्त' हो सकती है. उन्होंने कहा कि हालात को देखते हुए पाकिस्तान ने अपनी सेनाओं को चौकन्ना कर दिया है.
गौरतलब है कि बीते सप्ताह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) से जुड़े आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं. इस बर्बर हमले में 26 बेगुनाहों की जान चली गई थी. TRF, प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का ही एक नया चेहरा माना जाता है.
क्या बोले पाक के रक्षा मंत्री?
निजी चैनलों से बात करते हुए पाक के रक्षा मंत्री ने कहा कि 'हमने अपनी सेनाओं को तैनात कर दिया है क्योंकि हालात बेहद नाजुक हैं. कुछ रणनीतिक फैसले भी ले लिए गए हैं. हालांकि उन्होंने भारत की संभावित कार्रवाई को लेकर विस्तृत जानकारी देने से इनकार किया. भारत ने हमले के बाद दो संदिग्ध आतंकियों की पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में की है, जबकि पाकिस्तान ने किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार करते हुए तटस्थ जांच की मांग की है.
आसिफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह हाई अलर्ट पर है और अपने अस्तित्व पर सीधा खतरा आने की स्थिति में ही परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा. साथ ही, उन्होंने दावा किया कि अगले दो से चार दिनों के भीतर "जंग जैसे हालात बन सकते हैं. भारत ने हमले के जवाब में कई कड़े कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और अटारी बॉर्डर को बंद करना शामिल है. देशभर में इस हमले का जबरदस्त गुस्सा है और लोग एक बार फिर 'उरी' सर्जिकल स्ट्राइक और 'बालाकोट' एयर स्ट्राइक जैसी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.