Begin typing your search...

पुतिन के Secret Son का मचा हल्‍ला, पहली बार सामने आई 10 साल के Ivan की तस्वीर, बनी रूस की सबसे बड़ी सियासी पहेली!

खबरों के अनुसार, इवान पुतिन और रूस की पूर्व ओलंपिक विनर रिदमिक जिमनास्ट अलिना कबाएवा के बेटे हैं. हालांकि, क्रेमलिन ने कभी इस रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया, लेकिन कई विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स और खुफिया सूत्र लगातार दावा करते रहे हैं कि पुतिन और कबाएवा के दो बेटे हैं.

पुतिन के Secret Son का मचा हल्‍ला, पहली बार सामने आई 10 साल के Ivan की तस्वीर, बनी रूस की सबसे बड़ी सियासी पहेली!
X
( Image Source:  ANI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 April 2025 12:46 PM IST

जब सियासत तख्त से तन्हाई तक का रास्ता बनाती है, तब जन्म लेती है एक ऐसी कहानी जिसे जानना हर आम इंसान चाहता है, लेकिन कोई बोल नहीं सकता. अब रूस की सत्ता के सबसे रहस्यमयी कोने से एक ऐसी ही कहानी ने दुनिया का ध्यान खींचा है, व्लादिमीर पुतिन के कथित ‘गुप्त बेटे’ यानी सीक्रेट सन की पहली तस्वीर लीक हो चुकी है.

10 साल के इवान व्लादिमीरोविच पुतिन को अब तक दुनिया से छुपाकर रखा गया था. जहां बच्चे की फोटो रूसी एंटी-क्रेमलिन टेलीग्राम चैनल ने पब्लिक कर दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इवान शायद 'रूस का सबसे अकेला बच्चा' है, जिसकी जिदंगी हाई-सिक्योरिटी दीवारों के पीछे, पर्सनल ट्यूटरों, गवर्नेस और गार्ड्स के बीच सिमटा हुआ है.


पुतिन और जिमनास्ट अलिना कबाएवा का बेटा?

खबरों के अनुसार, इवान पुतिन और रूस की पूर्व ओलंपिक विनर रिदमिक जिमनास्ट अलिना कबाएवा के बेटे हैं. हालांकि, क्रेमलिन ने कभी इस रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया, लेकिन कई विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स और खुफिया सूत्र लगातार दावा करते रहे हैं कि पुतिन और कबाएवा के दो बेटे हैं. यह इवान और एक कथित व्लादिमीर जूनियर हैं. दोनों ही पुतिन के वल्दाई पैलेस की सुरक्षा के घेरे में पले-बढ़े हैं.

बच्चा तो दिखता है हूबहू ‘छोटा पुतिन’!

लीक हुई तस्वीर में इवान की शक्ल व्लादिमीर पुतिन के बचपन से मेल खाती है. धीरे से उठती भौंहें, वही तीखी नजर और एक परिपक्व सा चेहरा, जो उम्र से कहीं आगे की झलक देता है. टेलीग्राम चैनल के अनुसार 'वह शायद रूस का सबसे अकेला बच्चा है. उसके आसपास सिर्फ गार्ड्स, टीचर्स और गवर्नेस होते हैं. आम बच्चों से उसका कोई जुड़ाव नहीं है.'

पुतिन के ‘दूसरे’ परिवार का रहस्य

व्लादिमीर पुतिन की पूर्व पत्नी ल्यूडमिला श्क्रेबनेवा से उनकी दो बेटियां हैं, जिनका नाम मारिया और कैटरिना है. दोनों की उम्र 30 के पार हैं. इन दोनों ने अपनी पढ़ाई छद्म नामों से की और अब एक मेडिकल रिसर्चर और टेक एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम कर रही हैं. मगर अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या पुतिन का असली वारिस इवान है? और क्या यह तस्वीर आने वाले राजनीतिक घटनाक्रमों का संकेत है?

विशेषज्ञों का मानना है कि इवान की मौजूदगी न केवल एक रहस्य है बल्कि एक संभावित सत्ता का वारिस भी हो सकता है. एक ऐसा चेहरा जिसे दुनिया के सामने लाने का समय शायद अभी नहीं आया. अगर यह लीक क्रेमलिन के अंदरूनी असंतोष का संकेत है, तो यह सिर्फ एक तस्वीर नहीं बल्कि रूस के सत्ता गलियारों में आने वाले तूफान का ट्रेलर हो सकता है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख