महिला का अजब-गजब जुगाड़, रात को बाहर टहलने के लिए बन गई पुरुष
क्या आपको भी रात के दौरान बाहर जाने से डर लगता है? लेकिन अब इस समस्या का भी हल निकल चुका है. एक महिला ने सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने पुरुषों को तंज भी कसा है.

अक्सर रोड पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आते हैं. कभी कोई गलत कमेंट पास करता है, तो दूसरी ओर लड़कियों का पीछा करने से भी बाज़ नहीं आते हैं. ऐसे लोगों की वजह से ही महिलाएं रात के दौरान बाहर निकल नहीं पाती हैं.
अब इस तरह की परेशानी से जूझ रही लड़कियों के लिए एक महिला ने अलग ही जुगाड़ निकाला है. हालांकि, महिला ने यह मजाक में किया, लेकिन इसके जरिए उसने पुरुष समाज पर तंज कसा है. वहीं, इसके बाद इस महिला की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
कंटेंट क्रिएटर है महिला
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार यह महिला अमेरिका की रहने वाली है, जिसका उम्र 44 साल है. क्लेयर विकऑफ इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर हैं. वह अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर फनी वीडियोज शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट किया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पति-पत्नी ने मिलकर निकाली तरकीब
इन वीडियो में उन्होंने उन महिलाओं को अड्रेस किया, जिन्हें रात के दौरान जॉगिंग करने से डर लगता है. क्लेयर के पति रात में जॉगिंग करते थे और वह दिन में जॉगिंग करके परेशान हो गई थीं. वह भी अपने पति की तरह रात को बाहर जाकर जॉगिंग करना चाहती थीं, लेकिन यह महिलाओं के लिए आसान नहीं है. ऐसे में क्लेयर ने यह बात अपने पति को बताई और दोनों न मिलकर एक अजीबो-गरीब तरकीब निकाली, जहां यह तय हुआ कि क्लेयर आदमियों की तरह तैयार होकर रात को बाहर जाएगी.
लगाई नकली मूंछ
इसके लिए क्लेयर ने नकली मूंछे लगाई.इतना ही नहीं, उसने पुरुषों जैसे कपड़े भी पहने. इसके बाद अपने बालों को छुपाकर पुरुष की तरह तैयार हो गई. इसके बाद उन्होंने पुरुषों की तरह जॉगिंग करने की प्रैक्टिस की और रात के दौरान टहलने लगी. क्लेयर ने कहा कि पुरुष की तरह तैयार होने से कोई भी उनकी तरफ नहीं देखता है.