पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को 14 साल की जेल, लैंड करप्शन मामले में अदालत ने सुनाई सजा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. ARY की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अदालत दने उन्हें लैंड करपशन केस में 14 सालों की जेल की सजा सुनाई गई है.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. ARY की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अदालत दने उन्हें लैंड करपशन केस में 14 सालों की जेल की सजा सुनाई गई है.पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. ARY की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अदालत दने उन्हें लैंड करपशन केस में 14 सालों की जेल की सजा सुनाई गई है. आपको बता दें कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट से जुड़े पद के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार से संबंधित मामले में सात साल की सजा सुनाई गई है.
इस सजा के साथ-साथ अदालत ने इमरान खान पर 10 लाख पाकिस्तानी रुपये जुर्माना लगाया है. साथ ही उनकी पत्नी को जुर्माने का आधा हिस्सा यानी 5 लाख रुपये भरना होगा.
पत्नी को किया गया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी पत्नी को हाई सिक्योरिटी के बीच गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि इमरान खान जेल में ही थे. भ्रष्टाचार के आरोप में इमरान खान और उनकी पत्नी को सजा सुनाई गई है.आरोप है कि दोनों ने मिलकर करोड़ों रुपये की हेरा फेरी की थी.
क्या है मामला?
दरअसल इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर बहरिया टाउन लिमिटेड से अरबों रुपये और सैकड़ों कनाल जमीन प्राप्त की थी. जमीन से मिले पैसों के लेन-देन से ये मामला जुड़ा है. बता दें कि इमरान खान पर भ्रष्टाचार का आरोप है. बता दें कि ये उस दौरान हुआ जब इमरान खान प्रधानमंत्री का पद संभाल रहे थे. उसी दौरान पति-पत्नी पर आरोप लगा था कि बह्रिया टाउन लिमिटेड से अरबों और सैकड़ों कनाल जमीन ली है. अदालत में ये आरोप सिद्ध हुआ जिसमें उन्हें दोषी ठहराया गया है.
2023 में शुरू हुआ था मामाल
आपको बता दें कि पाक पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ ये मामला पुराना है. साल 2023 में इसकी शुरुआत हुई थी. उस समय नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने इमरान और उनकी पत्नी के खिलाफ अल-कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट मामले में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था. आरोप था कि बहरिया टाउन लिमिटेड का पैसा लौटाने के लिए ब्लैक मनी का इस्तेमाल किया था. इमरान और बुशरा बीबी ने कथित तौर बहरिया टाउन लिमिटेड से अरबों रुपए और सैकड़ों कनाल की जमीन हासिल की ताकि 50 अरब रुपए को वैध बनाया जा सके.