आतंकी हमले पर बोलने से बची यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की स्पोकपर्सन, पाक पत्रकार को दो टूक जवाब
अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट की स्पोकपर्सन टैमी ब्रूस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पाकिस्तानी पत्रकार उनसे कश्मीर आंतकी हमले के बारें में सवाल करता नजर आया. जिसे सुनते ही टैमी ब्रूस उससे बचती नजर आईं साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर पहले भी बात हो चुकी है किसी और मुद्दे पर बात कीजिए.

वॉशिंगटन डीसी में शुक्रवार को अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट की स्पोकपर्सन टैमी ब्रूस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उस समय कड़ा रुख अपनाया जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने उनसे भारत-पाक सीमा पर तनाव को लेकर सवाल पूछ लिया. टैमी ब्रूस ने खुद पर कंट्रोल करते हुए साफ लहजे में जवाब देते हुए कहा, 'मैं इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती. इस सवाल की सराहना करती हूं, लेकिन शायद हम किसी अन्य मुद्दे पर बात करें.'
उन्होंने आगे कहा, 'राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और डिप्टी सेक्रेटरी पहले ही इस पर अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं, और मैं इसमें कुछ और जोड़ना नहीं चाहती. ब्रूस ने दोहराया कि अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और हर तरह के आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस हमले की घोर निंदा की है और अमेरिका की संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं.
दोषियों को सख्त सजा मिले
उन्होंने कहा, 'हम हमले में जान गंवाने वालों के लिए प्रार्थना करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. अमेरिका चाहता है कि इस जघन्य हमले के दोषियों को सख्त सजा मिले.' इस बीच, राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर शोक व्यक्त किया. जवाब में पीएम मोदी ने अमेरिका के समर्थन के लिए आभार जताते हुए कहा कि भारत इस "कायरतापूर्ण और बर्बर आतंकवादी कृत्य" के पीछे शामिल सभी लोगों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है.
पकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाई
22 अप्रैल को कश्मीर के फेमस ट्यूरिस्ट प्लेस बैसरन, पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. इसके बाद भारत ने तुरंत जवाबी कदम उठाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सख्त उपायों की घोषणा की. इनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और राजनयिक संबंधों को सीमित करना शामिल था. भारत ने 27 अप्रैल से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को जारी वीजा रद्द करने का ऐलान किया, साथ ही पाकिस्तान में रह रहे भारतीयों को जल्द से जल्द लौटने की सलाह दी.
कोने-कोने से ढूंढ निकालेंगे
बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा, 'भारत इस नरसंहार में शामिल हर आतंकी और उसके मददगारों को ढूंढकर सजा देगा. चाहे वे कहीं भी छिपे हों, भारत उन्हें धरती के किसी भी कोने से खोज निकालेगा. भारत आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा. इस संकल्प के साथ भारत ने एक बार फिर दुनिया को यह संदेश दे दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी नीति सख्त और अडिग है.