Begin typing your search...

करोड़ों में निवेश करो और US की Citizenship पाओ... आखिर ट्रंप ने लॉन्च कर ही दिया GOLD CARD, जानें इसकी खास बातें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Gold Card नामक नई हाई-वैल्यू इमिग्रेशन स्कीम लॉन्च की है, जिसे EB-5 इन्वेस्टर वीज़ा का उन्नत संस्करण बताया गया है. यह कार्ड विदेशी नागरिकों को तेज़ी से US Permanent Residency और आगे Citizenship का रास्ता देता है. स्कीम के तहत $1 मिलियन व्यक्तिगत निवेश या $2 मिलियन कॉर्पोरेट निवेश पर सीधी पात्रता मिलेगी, जबकि $15,000 का vetting fee बैकग्राउंड जांच के लिए रखा गया है. Gold Card को भारत, चीन और फ्रांस के ग्रेजुएट्स को रोकने का साधन बताया जा रहा है.

करोड़ों में निवेश करो और US की Citizenship पाओ... आखिर ट्रंप ने लॉन्च कर ही दिया GOLD CARD, जानें इसकी खास बातें
X
( Image Source:  x.com/WhiteHouse )

Trump Gold Card: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपनी लंबे समय से चर्चा में रही नई इमिग्रेशन स्कीम Gold Card का औपचारिक अनावरण कर दिया. यह हाई-प्राइस्ड इमिग्रेशन ऑफर न केवल विदेशी नागरिकों को कानूनी स्थायी निवास (Permanent Residency) दिलाता है, बल्कि आगे चलकर उन्हें अमेरिकी नागरिकता तक का रास्ता भी खोलता है. ट्रंप प्रशासन इसे मौजूदा EB-5 इन्वेस्टर वीज़ा का नया विकल्प बता रहा है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

$1–2 Million Investment के बदले Residency

नए कार्यक्रम के अनुसार, $1 million का व्यक्तिगत निवेश, या $2 million का निवेश नियोक्ता (Employer) के माध्यम से करने पर विदेशी नागरिक Gold Card के पात्र बन सकते हैं. ट्रंप ने इसे 'दुनिया के बेहतरीन दिमागों को अमेरिका में लाने और रोक पाने' का साधन बताते हुए दावा किया कि इससे न केवल टैलेंट को फायदा होगा, बल्कि सरकार को भी बड़ी राजस्व आय होगी.

कड़े इमिग्रेशन अभियान के बीच सॉफ्ट कॉर्नर

जहां एक ओर ट्रंप प्रशासन बड़े पैमाने पर डिपोर्टेशन ड्राइव और सख्त बॉर्डर कंट्रोल चला रहा है, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि असाधारण प्रतिभा को अमेरिका में रहने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने Truth Social पर लिखा, “TRUMP GOLD CARD IS HERE TODAY! A direct path to Citizenship for all qualified and vetted people.”

Gold Card से क्या मिलता है?

फास्ट-ट्रैक ग्रीन कार्ड + US Citizenship का रास्ता

ट्रंप इसे Green Card का बेहतर और मजबूत संस्करण” बता रहे हैं. Gold Card धारकों को मिलता है;

  • अमेरिका में स्थायी कानूनी निवास
  • काम करने, रहने और बाद में US Citizenship पाने का अधिकार

EB-5 के विपरीत, इसमें Job Creation जैसी शर्तें नहीं हैं. सिर्फ फीस भुगतान और सुरक्षा जांच (Background Vetting) पर्याप्त है.

EB-1 / EB-2 कैटेगरी में सीधे एंट्री

Department of Homeland Security के अनुसार, Gold Card धारकों को EB-1 या EB-2 वीज़ा कैटेगरी में सीधे स्थायी निवास मिल सकता है, वीज़ा उपलब्धता के आधार पर...

किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

टॉप-टियर Graduates और हाइली-स्किल्ड टैलेंट

ट्रंप का कहना है कि अमेरिका की बड़ी कंपनियां अक्सर विदेशी Graduates को इसलिए नहीं रख पातीं क्योंकि उनका वीज़ा स्टेटस अस्थिर होता है. Gold Card इस समस्या को हल करने का दावा करती है. लॉन्च के दौरान ट्रंप ने कहा, “अब चीन, भारत, फ्रांस के टॉप Graduates को अमेरिका छोड़कर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.” कंपनियां भी चाहें तो अपने किसी विशेष टैलेंटेड व्यक्ति के लिए Gold Card खरीद सकती हैं, लेकिन हर कार्ड सिर्फ एक ही व्यक्ति के लिए वैध होगा.

$15,000 का Vetting Fee

Commerce Secretary Howard Lutnick के अनुसार, हर Gold Card आवेदन पर $15,000 की सुरक्षा जांच (Vetting Fee) लगेगी, जो गहन Background Checks में इस्तेमाल होगा. ट्रंप ने कहा कि इससे आने वाला पूरा राजस्व सरकार के 'National Initiatives' में लगेगा.

क्या नहीं मिलता Gold Card में?

  • न Job Creation Requirement: पुराने EB-5 की तरह निवेशकों पर जॉब पैदा करने की कोई बाध्यता नहीं है।
  • कोई Annual Cap का जिक्र नहीं: ट्रंप ने यह नहीं बताया कि Gold Card की संख्या पर कोई वार्षिक सीमा होगी या नहीं, जिससे पारदर्शिता और Oversight पर सवाल उठ रहे हैं.
  • कंपनियों के लिए लागत कम नहीं: हर कार्ड केवल एक कर्मचारी के लिए मान्य है. यानी अगर कोई कंपनी 10 विदेशी टैलेंट्स को रखना चाहती है, तो उसे 10 Gold Cards खरीदने होंगे, जो छोटे व्यवसायों के लिए बेहद महंगा साबित हो सकता है.

Immigration Debate में नई बहस

ट्रंप का यह कदम उनके कड़े इमिग्रेशन रुख से विरोधाभासी माना जा रहा है. MAGA समर्थक गुट के कई नेता पहले भी कानूनी इमिग्रेशन बढ़ाने की नीतियों का विरोध करते रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि Gold Card धनवानों के लिए रास्ता आसान करता है, लेकिन आम प्रवासियों की समस्याओं का समाधान नहीं करता.

वर्ल्‍ड न्‍यूजडोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख