Begin typing your search...

चेहरा खूबसूरत, होठ ऐसे जैसे मशीन गन हों... अपनी प्रेस सेक्रेटरी को ये क्‍या बोल रहे डोनाल्‍ड ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में व्हाइट हाउस की युवा प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की तारीफ करते हुए उनके होठों की तुलना छोटी मशीनगन से की. रैली के दौरान ट्रंप ने कहा आज तो हम अपनी सुपरस्टार कैरोलिन को भी साथ लाए हैं. क्या वो कमाल की नहीं हैं? क्या कैरोलिन वाकई कमाल की हैं.

चेहरा खूबसूरत, होठ ऐसे जैसे मशीन गन हों... अपनी प्रेस सेक्रेटरी को ये क्‍या बोल रहे डोनाल्‍ड ट्रंप?
X
( Image Source:  X/@livenowfox )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 10 Dec 2025 3:26 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपने आर्थिक एजेंडे पर भाषण देते समय व्हाइट हाउस की युवा प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की शारीरिक बनावट और सुंदरता की खुलकर तारीफ की. 79 वर्षीय ट्रंप पेंसिल्वेनिया की एक रैली में अपनी सरकार की आर्थिक उपलब्धियों का गुणगान कर रहे थे, तभी उनका भाषण अचानक व्यक्तिगत टिप्पणियों की ओर मुड़ गया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

ट्रंप ने अपने भाषण में कैरोलिन लेविट के चेहरे और होठों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह मंच पर आने पर पूरे माहौल को जीवीत कर देती हैं. इस दौरान ट्रंप ने अजीबोगरीब आवाजें निकालते हुए उनके आत्मविश्वास और टेलीविजन पर प्रभाव को लेकर भी चर्चा की.

रैली में ट्रंप का बयान

डोनाल्ड ट्रंप ने रैली के दौरान कहा कि "आज तो हम अपनी सुपरस्टार कैरोलिन को भी साथ लाए हैं. क्या वो कमाल की नहीं हैं? क्या कैरोलिन वाकई कमाल की हैं?" ट्रंप ने तालियों से भरी भीड़ से पूछा. इसके बाद उन्होंने कहा, "आप जानते हैं, जब वह टेलीविजन पर आती हैं, तो फॉक्स न्यूज हावी हो जाता है. जब वह उस खूबसूरत चेहरे और उन होठों के साथ मंच पर आती हैं, जो लगातार धड़कते रहते हैं, मानो एक छोटी मशीन गन चल रही हो."

ट्रंप ने आगे कहा, "उसे कोई डर नहीं है. क्योंकि हमारे पास सही नीति है. महिला खेलों में हमारे पुरुष नहीं हैं, हमें हर किसी को ट्रांसजेंडर नहीं बेचना है और हमें खुली सीमाएं नहीं बेचनी हैं, इसलिए उसका काम थोड़ा आसान हो गया है. मैं दूसरे पक्ष का प्रेस सचिव नहीं बनना चाहूंगा."

ट्रंप पहले भी कर चुके हैं ऐसी टिप्पणी

अगस्त में न्यूजमैक्स के साथ इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कैरोलिन के बारे में इसी तरह की टिप्पणियां की थीं. उन्होंने कहा, "यह उसका चेहरा है. यह उसका दिमाग है. यह उसके होंठ हैं, जिस तरह से वे हिलते हैं. वे ऐसे हिलते हैं जैसे वह एक मशीन गन हो. मुझे नहीं लगता कि कैरोलिन से बेहतर प्रेस सचिव कभी किसी के पास रही होगी."

कौन हैं कैरोलिन लेविट?

लीविट ने 2019 से 2021 तक ट्रंप के पहले प्रशासन में सहायक प्रेस सचिव के रूप में काम किया था. न्यू हैम्पशायर की मूल निवासी लीविट ने 60 वर्षीय रियल एस्टेट डेवलपर निकोलस रिकियो से शादी की है और उनका एक बेटा निको है. कांग्रेस चुनाव में असफल होने के बाद वह जनवरी में व्हाइट हाउस लौट आईं और इतिहास की सबसे कम उम्र की प्रेस सचिव बन गईं. लीविट ट्रंप की प्रेस सचिव बनने वाली पांचवीं और उनके दूसरे कार्यकाल की पहली व्यक्ति हैं.

World Newsडोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख