Begin typing your search...

पाकिस्तान में फिर मचा बवाल, अदियाला जेल के बाहर इमरान खान की बहन और समर्थकों पर बरसाया ठंडा पानी; PTI का बड़ा आरोप

रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर प्रदर्शन खर रहीं पूर्व पीएम इमरान खान की बहनों पर पानी कैनन बरसाए गए. जिसके बाद एक बार फिर से पाकिस्तान में बवाल छिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इसको लेकर PTI ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है.

पाकिस्तान में फिर मचा बवाल, अदियाला जेल के बाहर इमरान खान की बहन और समर्थकों पर बरसाया ठंडा पानी; PTI का बड़ा आरोप
X
( Image Source:  X/ @PTIOfficialUSA @IkObserver804 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 10 Dec 2025 6:47 PM IST

पाकिस्तान के राजनीतिक संकट के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन आलीमा खान मंगलवार रात उस समय चर्चा में आ गईं, जब पुलिस ने रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर ठंड में वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस कार्रवाई की देशभर में तीखी आलोचना हो रही है, जबकि PTI ने इसे बर्बरता और मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

आलीमा खान अपने भाई से मुलाकात पर लगे सरकारी प्रतिबंध के विरोध में बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ धरना दे रही थीं, लेकिन पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कड़कड़ाती ठंड में पानी की तेज धार का इस्तेमाल किया, जिससे कई प्रदर्शनकारी भागने पर मजबूर हो गए.

PTI का आरोप

पाकिस्तानी चैनल डॉन के अनुसार, PTI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर शांतिपूर्ण धरनों पर दमन चला रही है. PTI ने लिखा “अदियाला जेल के बाहर शांतिपूर्वक बैठे कार्यकर्ताओं और आलीमा खान पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. यह बुनियादी मानवाधिकारों और ठंड के मौसम में इकट्ठा होने की आजादी का उल्लंघन है.” पार्टी ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें लोग वॉटर कैनन से बचते हुए तेजी से भागते दिखाई दे रहे हैं.

'कोर्ट की अनुमति के बावजूद इमरान खान से मुलाकात नहीं'

PTI ने अपने बयान में सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि कोर्ट की ओर से मुलाकात की इजाजत मिलने के बावजूद इमरान खान को परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा. पार्टी ने कहा “उनके परिवार को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दिए जाने के कारण शांतिपूर्ण धरना दिया गया. वॉटर कैनन का इस्तेमाल न सिर्फ इमरान खान के कैदी अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि उनके समर्थकों के संवैधानिक अधिकारों पर भी सीधा हमला है.”

ये भी पढ़ें :15 साल के बच्चे के 25 वाले कारनामे का सच क्या? Instagram पर Viral अश्लील Video से 19 मिनट का दावा Trending में बरकरार

'पंजाब पुलिस की फासीवादी हरकतें'

एक अन्य पोस्ट में PTI ने पुलिस पर और भी कड़े आरोप लगाए. पार्टी ने कहा कि “पंजाब पुलिस की फासीवादी हरकतें फिर शुरू हो गई हैं. बेहद ठंड में बैठे लोगों पर वॉटर कैनन से हमला किया गया. ये कायरतापूर्ण हरकतें हमारी आवाज दबा नहीं पाएंगी और न ही हमारा हौसला कम कर पाएंगी.” इस घटना ने पाकिस्तान के राजनीतिक माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया है, खासकर तब जब इमरान खान पहले से ही कई प्रतिबंधों और कानूनी मामलों का सामना कर रहे हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख