सौतेले बेटे के साथ किया Sex, पति ने रंगे हाथों पकड़ा; फिर भी खुद को बेकसूर बता रही अमेरिकी नर्स
अमेरिका के फ्लोरिडा में स्वास्थ्य विभाग ने एक नर्स का मेडिकल लाइसेंस रद्द कर दिया है, जिसने कथित तौर पर अपने 15 वर्षीय सौतेले बेटे के साथ संबंध बनाए थे. रिपोर्ट के अनुसार, नर्स को उसके पति ने रंगेहाथ पकड़ लिया था.

अमेरिका की एक 35 वर्षीय नर्स ने इंसानियत और रिश्तों की सारी हदें पार कर दीं. उसने अपने ही 15 साल के सौतेले बेटे के साथ शारीरिक संबंध बना लिए. पति ने जब दोनों को आपत्तिजनक हालत में घर के सोफे पर रंगे हाथ पकड़ लिया, तो पूरी सच्चाई सामने आ गई. अब महिला का मेडिकल लाइसेंस रद्द कर दिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज है.
महिला का नाम एलेक्सिस वॉन येट्स (Alexis Von Yates) है, और वह पेशे से रजिस्टर्ड नर्स थी. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, उसका बेटा (जो पिछले विवाह से है) गर्मियों की छुट्टियों में अपने पिता से मिलने आया था. उसी दौरान महिला ने उसके साथ अवैध संबंध बना लिए.
"हफ्ते भर से कर रही थी गंदे मजाक"
मामले से जुड़े शपथपत्र के अनुसार, नाबालिग ने बताया कि उसकी सौतेली मां पिछले एक हफ्ते से उस पर अश्लील टिप्पणियां कर रही थी और बार-बार कह रही थी कि वो 'हद से ज्यादा उत्तेजित' है और दो हफ्तों से शारीरिक संबंध नहीं बनाए हैं.
एक रात जब महिला ने अपने छोटे बच्चों को सुला दिया, तब वह अपने सौतेले बेटे के साथ सोफे पर बैठकर पहले वीडियो गेम और फिर हॉरर फिल्म देखने लगी. इसी दौरान वह उसे बहकाने लगी और दोनों के बीच कथित तौर पर शारीरिक संबंध बन गए.
पति ने अचानक घर लौटकर पकड़ा
महिला का पति उस समय काम पर था, लेकिन अचानक घर लौट आया. उसने देखा कि उसकी पत्नी और बेटा दोनों बिना कपड़ों के सोफे पर थे. इस पर उसका दिल टूट गया. बताया जाता है कि महिला ने पति को यह कहकर समझाने की कोशिश की कि "ये लड़का तुम्हारी जवानी के दिनों जैसा दिखता है." गुस्से में पिता ने बेटे से कहा, "तुमने मेरी ज़िंदगी बर्बाद कर दी है."
‘अगर पकड़े न जाते तो चलता रहता ये सब’
घटना के अगले ही दिन महिला ने किशोर को कॉल कर कहा कि अगर वे पकड़े नहीं जाते, तो वह इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहती थी. इतना ही नहीं, उसने किशोर से यह तक पूछा कि उसने कैसा परफॉर्म किया. जवाब मिला – "10 में से 7 नंबर."
गिरफ्तारी और लाइसेंस रद्द
कुछ महीनों बाद, एक रिश्तेदार ने जब यह बात पुलिस को बताई, तो नवंबर में एलेक्सिस को गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर 12 से 18 साल के नाबालिग से यौन शोषण का आरोप है. हालांकि, महिला ने खुद को अदालत में बेकसूर (Not Guilty) बताया है.
फ्लोरिडा के स्वास्थ्य विभाग का बयान
"नर्सों को समाज में भरोसे और नैतिकता का प्रतीक माना जाता है. एलेक्सिस ने अपने पेशे के मूल मूल्यों को शर्मसार किया है, इसलिए वह अब रजिस्टर्ड नर्स कहलाने योग्य नहीं हैं."