'आइला' पासपोर्ट तो घर पर ही रह गया, उड़ान के दौरान पायलट को आया याद, फिर...
सोचिए क्या हो जब आपकी फ्लाइट का रूट डायवर्ट कर दिया जाए? ऐसा ही कुछ अमेरिका से चीन जाने वाले पैसेंजर्स के साथ हुआ है. इस पर यूनाइटेड एयरलाइंस के एक स्पोक्सपर्सन ने कंफर्म किया कि पायलट के पास पासपोर्ट न होने के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.

जाना था जापान पहुंच गए चीन, समझ गए ना... सोचिए अगर आपके साथ ऐसा ही कुछ हो? हाल ही में यूनाइटेड एयरलाइंस की अमेरिका से चीन जाने वाली फ्लाइट को अचानक से डायवर्ट करना पड़ा, क्योंकि पायलट को हवा में उड़ते हुए याद आया कि वह अपना पासपोर्ट भूल गया है.
इस फ्लाइट में 257 पैसेंजर थे, जो 22 मार्च को लोकल टाइम के मुताबिक दोपहर 2 बजे लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शंघाई के लिए रवाना हुई. हालांकि, उड़ान के दो घंटे बाद फ्लाइट ने यू टर्न लिया और शाम 5 बजे के आसपास सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इस ही दिन सैन फ्रांसिस्को से शंघाई के लिए एक अलग फ्लाइट उसी शाम 9 बजे रवाना हुई और 12 घंटे से ज्यादा ट्रैवलिंग के बाद रात 1 बजे शंघाई में उतरी.
पायलट के पास नहीं था पासपोर्ट
द इंडिपेंडेंट को जारी एक बयान में घटना के बारे में बताते हुए यूनाइटेड एयरलाइंस के एक स्पोक्सपर्सन ने कंफर्म किया कि पायलट के पास उनका पासपोर्ट नहीं था. इसके कारण फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा. अपनी स्टेटमेंट में उन्होंने कहा कि 'शनिवार को लॉस एंजिल्स से शंघाई जाने वाली यूनाइटेड फ्लाइट 198 सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी, क्योंकि पायलट के पास अपना पासपोर्ट नहीं था.
नया क्रू किया गया अरेंज
स्पोक्सपर्सन ने बताया कि हमने उस शाम अपने कस्टमर्स को उनके डेस्टिनेशन तक ले जाने के लिए एक नया क्रू मेंबर की व्यवस्था की. पैसेंजर्स को नए फूड वाउचर और मुआवज़ा दिया गया. ट्रैवल वेबसाइट व्यू फ्रॉम द विंग का हवाला देते हुए द इंडिपेंडेंट ने रिपोर्ट किया कि इस घटना के दौरान एयरलाइन ने फ्लाइट पर पैसेंजर्स को सचेत किया गया था, क्योंकि उन्हें एक मैसेज भेजा गया था:
एयरलाइन ने भेजा था मैसेज
एयरलाइन ने अपने मैसेज में लिखा था ' आपकी फ्लाइट को क्रू मेंबर्स से जुड़ी एक परेशानी के कारण कारण सैन फ्रांसिस्को में डायवर्ट किया गया था, जिसके लिए एक नए क्रू की जरूरत थी. एक बार जब वे आ जाएंगे, तो हम आपको जल्द से जल्द शंघाई वापस भेज देंगे. हम इस परेशानी के लिए आपसे माफी मांगते हैं और आपके धैर्य की सराहना करते हैं.'