अब दुबई भी सेफ नहीं! यूक्रेनी OnlyFans मॉडल करने गई थी 'सेक्स पार्टी', 10 दिन बाद इस हालत में मिली कि पुलिस पर उठे सवाल
यूक्रेनी मॉडल मारिया कोवलचुक 10 दिन तक लापता रहने के बाद दुबई की सड़क पर गंभीर हालत में मिली. उसके शरीर पर कई भयानक चोटें थीं और वह बोलने में असमर्थ थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक लक्जरी सेक्स पार्टी में शामिल हुई थी और सेक्स ट्रैफिकिंग की शिकार हो सकती है. अब इस मामले में दुबई पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.

दुनिया में सबसे सेफ कंट्री में दुबई को ऊपर रखा जाता है. यहां की कानून व्यवस्था इतनी तगड़ी है कि कोई भी क्राइम करने से पहले 100 बार सोचता है. हाल ही में एक ऐसी घटना हुई जिसने दुबई के कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं. बता दें, यूक्रेनी और OnlyFans मॉडल मारिया कोवलचुक पिछले 10 दिनों से लापता थी, वह सड़क के किनारे खून से लथपथ हालत में मिली. उसके शरीर पर गंभीर चोटें थीं, वह बोलने में असमर्थ थी.
यह मामला तब सामने आया जब वह दुबई में एक लक्जरी सेक्स पार्टी में शामिल होने के बाद वह लापता हो गई थी. 20 साल की OnlyFans मॉडल मारिया ने अपने दोस्तों को बताया था कि वह दुबई के एक होटल में पार्टी में जा रही है, जिसे कथित तौर पर ‘सेक्स पार्टी’ कहा जा रहा है. जब वह तय समय पर थाईलैंड की फ्लाइट नहीं पकड़ पाई और उससे संपर्क नहीं हो पाया, तो उसके परिवार को चिंता होने लगी.
शरीर पर है गंभीर चोटें
जब मारिया को सड़क किनारे पाया गया, तो उसकी रीढ़ की हड्डी, हाथ और पैर टूट चुके थे. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां अब तक चार सर्जरी हो चुकी हैं. डॉक्टर उसकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है.
‘सेक्स स्लेव’ साजिश का शक
रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारिया के परिवार को शक है कि उसे सेक्स ट्रैफिकिंग गैंग ने फंसा लिया था. दावा किया जा रहा है कि उसे कई दिनों तक बंधक बनाकर यौन शोषण किया गया और फिर सड़क पर फेंक दिया गया.
‘पोर्टा पॉटी’ पार्टी से जुड़ा हो सकता है मामला
कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह मामला ‘पोर्टा पॉटी’ पार्टी से जुड़ा हो सकता है, जहां अमीर शेख और बिजनेसमैन महिलाओं को भारी रकम देकर अमानवीय कृत्यों के लिए मजबूर करते हैं. ऐसी पार्टियों में खासतौर पर यूक्रेनी और पूर्वी यूरोपीय मॉडल्स को टारगेट किया जाता है.
दुबई पुलिस ने क्या कहा?
दुबई पुलिस का कहना है कि मारिया को चोटें कंस्ट्रक्शन साइट से गिरने के कारण लगी हैं. हालांकि, उसके परिवार ने पुलिस की इस थ्योरी को सिरे से खारिज कर दिया है. अब इस मामले की गहन जांच की मांग की जा रही है, जिससे हकीकत सामने आ सके.