Begin typing your search...

खुद की एयरलाइंस,100 करोड़ की फीस, एक हजार करोड़ से भी ज्यादा की नेट वर्थ के मालिक हैं Ram Charan

स्क्रीन पर शानदार एक्टिंग करने के अलावा, राम चरण एक इंटरप्रेन्योर और पिहिलांथ्रोपिस्ट भी हैं. वह अपनी खुद की पोलो टीम हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब के मालिक हैं क्योंकि राम चरण को हॉर्स राइडिंग करना बहुत पसंद है

खुद की एयरलाइंस,100 करोड़ की फीस, एक हजार करोड़ से भी ज्यादा की नेट वर्थ के मालिक हैं Ram Charan
X
( Image Source:  Instagram : alwaysramcharan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 March 2025 8:25 AM IST

टॉलीवूड एक्टर राम चरण जो खुद को 'आरआरआर' से पैनइंडिया स्टार के तौर पर स्टैब्लिश करने में कामयाब रहे, वह इंटरप्रेन्योर और प्रोड्यूसर भी है. साल 2007 में एक्शन फिल्म चिरुथा से अपना करियर शुरू करने वाले चरण को इस फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू अवार्ड मिला, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही.

इसके बाद एस.एस. राजामौली की निर्देशित एक एपिक एक्शन 'मागधगीरा', जिसमें राम चरण ने दोहरी भूमिका निभाई थी. यह फ़िल्म तेलुगू सिनेमा की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में से एक बन गई, और इसी फिल्म से चरण तेलुगू सिनेमा के उभरते सितारें बने.

मेगा पावर स्टार का टैग

राम चरण ऐसे एक्टर का सबसे अच्छा उदाहरण हैं, जिनका करियर काफी हद तक उनके पॉपुलैरटी से प्रभावित है. उन्हें ‘मेगा पावर स्टार’ का टैग मिला है - मेगास्टार, जो उनके पिता चिरंजीवी का टैग है और पावरस्टार, जो उनके चाचा पवन कल्याण को दिया गया टैग है. राम को भले ही बड़े पद भरने हों, लेकिन एक बात पक्की है कि वे धीरे-धीरे उस मुकाम पर पहुंच रहे हैं.

मुंबई से सीखी एक्टिंग

स्टार परिवार से ताल्लुक रखने वाले राम चरण हमेशा से ही फिल्मों में काम करना चाहते थे. भले ही वे अपने पिता चिरंजीवी की फ़िल्में देखते हुए बड़े हुए हों, लेकिन उन्होंने अपने हुनर ​​को निखारने के लिए मुंबई में किशोर नमित कपूर के मशहूर एक्टिंग स्कूल से कुछ बेसिक एक्टिंग क्लास ली. दिलचस्प बात यह है कि दिग्गज स्टार द्वारा स्टैब्लिश इस एक्टिंग स्कूल ने बॉलीवुड में ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा सहित कई बड़े स्टार तैयार किए हैं.

आरआर से करियर की सबसे बड़ी फिल्म

चरण ने ब्लॉकबस्टर फिल्में 'रंगस्थलम' (2018) और 'आरआरआर' (2022) से और ज्यादा कमर्शियल सफलता हासिल की. 'रंगस्थलम' के लिए उन्हें अपना दूसरा बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में फिल्मफेयर अवार्ड मिला, और 'आरआर' उनके करियर की अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है और उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस सबसे अवार्ड भी हासिल किए है. राम को इस फिल्म के बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स च्वाइस सुपर अवार्ड्स में नॉमिनेशन और इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबोर्न (आईएफएफएम) 2024 में उनके परफॉर्म के लिए सम्मानित किया गया था. इस फिल्म के लिए उन्हें अपना तीसरा फिल्मफेयर अवार्ड मिला. सिर्फ इतना ही नहीं साल 2023 में यह फिल्म ऑस्कर लेकर आई थी. ऑस्कर 2023 में, भारत की फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगिरी में अवार्ड मिला था.

सफल इंटरप्रेन्योर हैं एक्टर

स्क्रीन पर शानदार एक्टिंग करने के अलावा, वह एक इंटरप्रेन्योर और पिहिलांथ्रोपिस्ट भी हैं. वह अपनी खुद की पोलो टीम हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब के मालिक हैं क्योंकि राम चरण को हॉर्स राइडिंग करना बहुत पसंद है. 2011 में, एक एक्टर के रूप में सफलता पाने के बाद, उन्होंने अपने इस पैशन को आगे बढ़ाते हुए अपनी खुद की पोलो टीम, हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब की शुरुआत की. उन्होंने ट्रूजेट नाम से अपनी खुद की एयरलाइन शुरू की है. इन बिजनेस के अलावा, वह पिहिलांथ्रोपिस्ट में भी गहरी रुचि दिखा रहे हैं और उन्होंने अपने बर्थडे के खास मौके पर ब्लड डोनेट कैम्पिंग का ऑर्गनाइज करते है. 2016 में, चरण ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस, कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी लॉन्च की, जिसने 'कैदी नंबर 150' (2017) और 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' (2019) जैसी फ़िल्में बनाई है.

स्वतंत्रता सेनानी के है पोते

राम चरण को मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे के रूप में सभी जानते हैं. हालांकि, उनके दादा भी एक जानी-मानी हस्ती है. अल्लू राम लिंगैया एक डॉक्टर थे जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से शामिल थे. उन्हें भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अंग्रेजों ने गिरफ्तार भी किया था. देश के लिए उनके योगदान के अलावा, वह एक फेमस कॉमेडी एक्टर भी थे और अपने सफल फ़िल्मी करियर में 1000 से अधिक तेलुगु फिल्मों में दिखाई दिए.

इतनी चार्ज करते है फीस

पैनइंडिया स्टार राम चरण की अगर फीस की बात करें तो किसी के भी होश उड़ सकते है. आमतौर चरण पर फिल्म लगभग 90-100 करोड़ रुपये लेते हैं, लेकिन कथित तौर पर प्रोडक्शन में देरी और पोस्टपोन के कारण उन्होंने 'गेम चेंजर' के लिए अपनी फीस घटाकर 65 करोड़ रुपये कर दी. यह उन्हें भारत में सबसे ज़्यादा भुगतान पाने वाले एक्टर्स में से एक बनाता है. वहीं बात करें चरण के नेट वर्थ की तो इकोनॉमिक टाइम्स और पब्लिक्ली अवेलेबल डाटा के अनुसार, 1,370 करोड़ रुपये की नेट वर्थ के मालिक हैं.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख