ठीक हैं Aishwarya Rai Bachchan, मामूली सा था एक्सीडेंट
एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों ने अब पुष्टि की है कि जब यह मामूली एक्सीडेंट था। जब यह हुआ तब ऐश्वर्या गाड़ी के अंदर नहीं थीं।

बीते बुधवार को हाल ऐसी अफ़वाहें फैलीं कि ऐश्वर्या राय बच्चन की कार मुंबई में एक बस से टकरा गई है, जिससे उनके फैंस में चिंता पैदा हो गई थी. हालांकि, एक्ट्रेस के करीबी सोर्स ने अब पुष्टि की है कि जब यह मामूली एक्सीडेंट था. जब यह हुआ तब ऐश्वर्या गाड़ी के अंदर नहीं थीं और वह बिल्कुल ठीक हैं.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट ने ताल स्टार के करीबी लोगों से पुष्टि की कि सोशल मीडिया में एक्सीडेंट को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। सूत्र ने स्पष्ट किया, ऐश्वर्या बिल्कुल ठीक है कृपया वह इस तरह हादसे का शिकार नहीं हुई है क्योंकि गाड़ी में नहीं थी. ऐसी खबरों पर विराम लगाया जाए.
फैंस की बढ़ गई थी चिंता
यह चर्चा तब शुरू हुई जब एक पैपराजी अकाउंट द्वारा शेयर किए गए वायरल वीडियो में एक कार को एक बड़ी लाल बस ने टक्कर मार दी. जैसे ही क्लिप ने ऑनलाइन वायरल हुई , कई मीडिया रिपोर्टों ने अनुमान लगाया कि यह गाड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन की है, जिससे उनके फैंस में चिंता पैदा हो गई. घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि यह एक मामूली एक्सीडेंट था, और न तो कार और न ही इसमें शामिल किसी व्यक्ति को कोई नुकसान हुआ। थोड़ी देर की उलझन के बाद स्थिति को जल्दी से सुलझा लिया गया.
बस ड्राइवर को मारा बाउंसर ने थप्पड़
बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक, बस जुहू डिपो से रवाना हुई और जैसे ही वह अमिताभ बच्चन के आवास के पास पहुंची, उसने एक कार को टक्कर मार दी जो ऐश्वर्या की थी. उन्होंने बताया, 'बस ड्राइवर कार को हुए नुकसान को देखने के लिए नीचे उतरा. इसी दौरान पास के बंगले से एक बाउंसर बाहर आया और उसने ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया. नगर निगम के अधिकारी के अनुसार, इसके बाद ड्राइवर ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और एक टीम मौके पर पहुंची. अधिकारी ने बताया, 'जब पुलिस पहुंची तो बंगले के सुपरवाइजरी स्टाफ ने बस चालक से माफी मांगी. ड्राइवर ने इस मामले को यहीं खत्म कर दिया और बस को सांताक्रूज उपनगरीय स्टेशन की ओर ले गया. हालांकि कोई इस मामले में कोई फिर दर्ज नहीं की गई है.