Begin typing your search...

Onlyfans मॉडल से क्लाइंट की चाहत, BDSM के लिए कहा- ममी की तरह लेपेटो, फिर हो गई मौत

ओनलीफैंस मॉडल माइकेला रायलार्सडैम पर सेकंड डिग्री मर्डर का आरोप लगाया गया है, क्योंकि उसके क्लाइंंट माइकल डेल के साथ बीडीएसएम सेशन में कुछ गलत हुआ था, जिसके कारण कथित तौर पर शख्स की मौत हो गई. अब इस मामले में पुलिस को एक माइकल औक माइकेला का एक वीडियो भी मिला है.

Onlyfans मॉडल से क्लाइंट की चाहत, BDSM के लिए कहा- ममी की तरह लेपेटो, फिर हो गई मौत
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 March 2025 4:32 PM IST

ओनलीफैंस मॉडल माइकेला ब्राशाये रायलार्सडैम पर उसके एक क्लाइंट की हत्या का आरोप है. बीडीएसएम के दौरान यह हादसा हुआ. शख्स से माइकेला को इसके लिए 9 लाख रुपये दिए थे. हालांकि, माइकल की मौत दो साल पहले कैलिफोर्निया के एस्कॉन्डिडो में उसके घर पर हुई थी. लेकिन यह मामला पिछले महीने सामने आया है.

इस मामले में ओनलीफैंस मॉडल ने बताया कि डेल ने पहली बार एस्कॉर्ट या स्ट्रिपर सर्विस वेबसाइट पर उसे देखने के बाद कॉन्टैक्ट किया था. इसके बाद साल 2023 में मार्च और अप्रैल में टेक्स्ट और फोन कॉल में माइकल ने मॉडल से एक अजीब रिक्वेस्ट की, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

ममी की तरह लपेटने की ख्वाहिश

माइकल ने माइकेला से उसे सरन रैप में ममी की तरह लपेटने और उसके पैरों पर वुमन बूट्स चिपकाने की रिक्वेस्ट की थी. इसके बाद माइकेला और माइकेल फेटिश पूरी करने लगे. लगभग चार घंटे बाद पुलिस को एक कॉल आया और जब वह मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि माइकेला डेल को सीपीआर दे रही है. इसके बाद डेल को अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ दिन लाइफ सपोर्ट के बाद उसकी मौत हो गई.

बेसुध हालत में भी किया सेक्स

डॉक्यूमेंट में कहा गया कि पुलिस को कॉल किए जाने से कुछ देर पहले तक माइकेला सेक्स कर रही, जबकि डेल बेसुध पड़ा था. हो सकता है कि उसने ऐसा इसलिए किया हो, क्योंकि वह अपने पेज के लिए कंटेंट बना रही थी. इस पर अधिकारियों का आरोप है कि उसका दम घुट गया था. रिपोर्ट में दावा किया गया कि उसकी मौत का कारण दिमाग में ऑक्सीजन की कमी थी.

पुलिस को मिला वीडियो

पुलिस को माइकेला के फोन में डेल के कई वीडियो मिले, जो काफी परेशान करने वाले थे. एक वीडियो में डेल को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, क्योंकि उसके मुंह पर डक्ट टेप, सिर पर प्लास्टिक की थैली, चेहरे और सिर पर और क्लिंग रैप और फिर डक्ट टेप लगा हुआ था. उसकी कलाई बंधी हुई थी, उसकी उंगलियां डक्ट टेप से ढकी हुई थीं और उसके पैरों पर प्लास्टिक की पट्टी लगी हुई थी.

हत्या का कोई इरादा नहीं

रिपोर्ट में मामले की पैरवी कर रहे डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी डेविड जर्मन के हवाले से कहा गया है कि तथ्य दूसरे दर्जे की हत्या के आरोप का समर्थन करते हैं. हालांकि, ओनलीफैंस मॉडल के वकील ने कहा कि हत्या का कोई इरादा नहीं था. साथ ही, पुलिस ने यह भी आरोप लगाया कि ओनलीफैंस मॉडल 17 अप्रैल 2023 को पीड़ित के घर पहुंची थी और उस समय माइकल नशे में था.

अगला लेख