यूक्रेन हथियार खरीदेगा, पैसे यूरोप देगा… आखिर कौन लिख रहा पुतिन से जंग की असली स्क्रिप्ट?
डोनाल्ड ट्रंप ने ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात में यूक्रेन को नाटो जैसी सुरक्षा गारंटी देने का भरोसा दिया है. इसके बदले यूक्रेन ने 100 अरब डॉलर के हथियार और 50 अरब डॉलर के ड्रोन खरीदने का प्रस्ताव रखा है. ट्रंप का दावा है कि पुतिन और ज़ेलेंस्की की आमने-सामने मुलाकात दो हफ्ते में जंग का भविष्य तय कर देगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान ट्रंप ने यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने का आश्वासन दिया. सूत्रों के मुताबिक, इसके बदले यूक्रेन ने अमेरिका से 100 अरब डॉलर (₹8.3 लाख करोड़) के हथियार और 50 अरब डॉलर (₹4.15 लाख करोड़) के ड्रोन खरीदने का प्रस्ताव रखा है. इसकी फंडिंग यूरोपीय देश मिलकर करेंगे.
ट्रंप ने बैठक के दौरान साफ कहा कि अमेरिका सीधे यूक्रेन को नहीं, बल्कि नाटो को हथियार बेचेगा. अगर नाटो चाहे तो ये हथियार यूक्रेन को दिए जा सकते हैं. ज़ेलेंस्की ने इस डील के तहत मिसाइल, डिफेंस डिवाइस और 10 पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम की मांग की है. इन्हें शहरों और अहम बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया गया है.
आर्टिकल 5 जैसी सुरक्षा पर सहमति
ट्रंप ने इशारा किया कि यूक्रेन को नाटो जैसी सुरक्षा गारंटी दी जा सकती है. हालांकि, उसे औपचारिक रूप से नाटो का सदस्य नहीं बनाया जाएगा. आर्टिकल 5 के तहत किसी एक सदस्य पर हमला पूरे अलायंस पर हमला माना जाता है. यह प्रस्ताव अगर आगे बढ़ा तो यह पुतिन के लिए एक बड़ा झटका होगा, क्योंकि वह लंबे समय से ऐसे किसी समझौते के खिलाफ हैं.
पुतिन-ज़ेलेंस्की मुलाकात की तैयारी
जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने बड़ा खुलासा किया है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन 15 दिन के भीतर ज़ेलेंस्की से मुलाकात करने को तैयार हैं. यह फैसला ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत के बाद हुआ. हालांकि बैठक की जगह अभी तय नहीं है. यूरोपीय नेता चाहते हैं कि किसी भी बातचीत से पहले सीजफायर लागू हो, लेकिन ट्रंप ने इसे स्थायी हल मानने से इनकार कर दिया.
ट्रंप बोले- दो हफ्तों में होगा फैसला
ट्रंप का कहना है कि रूस-यूक्रेन जंग का भविष्य अगले दो हफ्तों में तय हो जाएगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही पुतिन और ज़ेलेंस्की आमने-सामने बैठेंगे और उसके बाद एक त्रिपक्षीय बैठक होगी जिसमें वह खुद भी शामिल होंगे. ट्रंप का दावा है कि यही बातचीत जंग की दिशा तय करेगी.
कब्जे वाले इलाकों पर भी होगी चर्चा
ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक में यह भी कहा कि जंग कब खत्म होगी और रूस के कब्जे वाले इलाकों पर किसका हक होगा, इस पर अंतिम फैसला सीधे पुतिन और ज़ेलेंस्की की बातचीत से ही निकलेगा. ट्रंप का मानना है कि असली समाधान टेबल पर बैठकर वार्ता से ही संभव है, न कि केवल अस्थायी सीजफायर से.