Begin typing your search...

यूके में 24 साल से ऊपर की महिलाएं ही इस समय जा सकेंगी जिम, बैन को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल; यूजर्स बोले- ये बेतुका है

UK News: ब्रिटेन में 12 से 24 वर्ष की महिलाएं जिम में वर्क आउट करने के लिए शाम 4 बजे से 7 बजे तक ही जा सकती है. इस संबंध में सख्त नियम लागू किए गए हैं. एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपने जिम की नई पॉलिसी के बारे में जानकारी दी है.

यूके में 24 साल से ऊपर की महिलाएं ही इस समय जा सकेंगी जिम, बैन को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल; यूजर्स बोले- ये बेतुका है
X
( Image Source:  meta ai )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 16 July 2025 10:16 AM

UK News: दुनिया भर में लोग अपनी बिजी लाइफस्टाइल से फिटनेस के लिए समय निकालते हैं. अपने आप को फिट रखने के लिए पुरुष और महिलाएं दोनों योग करते हैं या जिम जाते हैं. अब ब्रिटेन में महिलाओं के लिए जिम में वर्क आउट करना आसान नहीं होगा. दरअसल यूके में महिलाओं के लिए एक समय निर्धारित कर दिया गया है.

यूके में रहने वाली एक 36 साल की महिला ने इस नए नियम के बारे में बताया है. महिला ने कम्युनिटी साइट Mumsnet.com पर बताया कि उसके जिम ने सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार, शाम 4 से 7 बजे के बीच 24 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को जिम में आने से रोक दिया है.

क्या है मामला?

महिला ने जिम के नए रूल्स के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर किया. उसने कहा, यह पॉलिसी सिर्फ 12 से 24 वर्ष की महिलाओं के लिए जिम को एक-एकेडेडेड सुरक्षित स्थान बनाने के उद्देश्य से लागू की गई. उसने कहा कि मैंने जिम इसी लेडीज ऑवर्स सुविधा के कारण चुना था जो पहले सुबह 9 से शाम 7 बजे तक उपलब्ध थी, लेकिन नई नीति के बाद वह अब यहां नहीं आ पाएगी. इसलिए अपनी मेंबरशिप रद्द करने का मन बना रही हूं. उन्होंने लिखा, यह नियंत्रित और अनुचित नहीं है?

यूजर्स का रिएक्शन

ब्रिटेन की इस महिला का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोगों जिम पर भेदभाव का आरोप लगाया है. किसी को भी ये अजीबोगरीब पॉलिसी समझ नहीं आ रही है. अब यूजर्स ने भी अपना रिएक्शन दिया है. एक ने लिखा, ये बिल्कुल बेतुका है. वर्क आउट में उम्र का क्या मतलब ये मुझे तो सुनकर ही गुस्सा आ रहा है. दूसरे ने कहा, मैं हैरान हूं मुझे कि क्या वे फ्री मार्केटिंग के लिए लोगों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं.

जिम करने के फायदे

  • जिम में वर्क आउट करने से मेटाबॉलिजम तेज होता है और मांसपेशियां आराम की स्थिति में भी अधिक कैलोरी जलाती हैं.
  • वजन उठाना ऑस्टियोपोरोसिस को रोकता है और हड्डियों को मजबूती मिलती है.
  • मांसपेशियों और लिगामेंट्स मजबूत होते हैं, जिससे चोट का जोखिम कम होता है
  • मांसपेशियों में सुधार देखकर महिलाओं का आत्म-विश्वास मजबूत होता है.
  • नियमित व्यायाम हृदय की क्षमता व ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है.
वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख