चैरिटी के लिए जुटाने थे पैसे! शख्स ने जीपीएस-मैप के सहारे बनाई पेनिस की तस्वीर
रोसोमन ने कहा कि विशालकाय पेनिस का चित्र बनाना उनके अब तक किया गया सबसे कठिन काम में से एक था. उन्होंने ये सब चैरिटी के लिए पैसे जमा करने के लिए किया. रोसोमैन ने जुलाई में जब पहली बार अपनी योजना की घोषणा की थी, तब उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा पेनिस की तस्वीर बनाने का मज़ाक उड़ाया था.

UK: ब्रिटेन के एक शख्स 39 वर्षीय टेरी रोसोमैन को अपने चैरिटी के लिए पैसे जुटाने थे. इसके लिए उन्होंने दक्षिण वेल्स में 120 किलोमीटर की दूरी तक पेनिस का रिकॉर्ड तोड़ जीपीएस तस्वीर बनाकर इतिहास रच दिया है. रूट-ट्रैकिंग ऐप स्ट्रावा का उपयोग करते हुए अपने दोस्त रॉबिन हर्स्ट के साथ मिलकर रोसोमैन ने ये कमाल कर दिखाया.
रोसोमैन ने पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के लिए जागरूकता और धन जुटाने के लिए 24 घंटे से भी कम समय में विशाल पेनिस को चित्रित करने में कामयाबी हासिल की. रोसोमैन ने शुक्रवार यानी 1 नवंबर 2024 को स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे एबरगावेनी रेलवे स्टेशन पर अभियान शुरू किया और अगले दिन शाम 4:30 बजे से पहले उसी स्थान पर वापस आ गए.
लोगों ने उड़ाया था मजाक
रोसोमैन ने जुलाई में जब पहली बार अपनी योजना की घोषणा की थी, तब उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा पेनिस की तस्वीर बनाने का मज़ाक उड़ाया था. रोसोमैन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'क्या मैं यह इसलिए कर रहा हूँ ताकि जब कोई "दुनिया का सबसे बड़ा पेनिस सर्च करे तो मेरा नाम गूगल पर सबसे पहले आए? बिल्कुल. हालांकि, मेरे मन में एक और भी नेक उद्देश्य है.' उन्होंने 9,000 डॉलर से अधिक की धनराशि जुटा ली थी, जो पुरुषों के चैरिटी महीना 'मूवंबर' के लिए उनके 6,500 डॉलर के लक्ष्य से कहीं अधिक थी.
रोसोमन ने बताया एक्सपीरियंस
द गार्जियन के मुताबिक, रोसोमन से कहा, 'यह वाकई बहुत कठिन था. मेरे जीवन में यह अब तक का सबसे कठिन काम था. यह 24 घंटों तक की कड़ी मेहनत थी. मैं सो नहीं पाया. मैं रात भर भागता रहा. चारों तरफ अंधेरा था. मैं कुछ भी नहीं देख पा रहा था। हम कई बार रास्ता भटक गए.' उन्होंने कहा, 'ऊंचाई ने हमारी जान निकाल दी. यह वास्तव में कठिन था. मैं इसे पूरा करके खुश हूं.'
चुनौतियों की बात करें तो रोसोमन कोई नौसिखिया नहीं है. इससे पहले वह 24 घंटे में 10 बार पेन वाई फैन की चढ़ाई कर चुके हैं और वजन से भरा एक बैग उठाकर 80 किलोमीटर की अल्ट्रा-मैराथन दौड़ चुके हैं. वह एक पेशे से मार्केटिंग डायरेक्टर हैं.