इसके 200 से ज्यादा अफेयर और इतने बच्चे.. Xiaomi डायरेक्टर पर लगा ये आरोप तो खुल गया सब्जी वाले का राज, समझें पूरा मामला
Xiaomi डायरेक्टर पर उनकी पत्नी ने 200 से ज्यादा अफेयर और दूसरी महिलाओं से 6 बच्चों का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं, महिला ने बताया था कि उसने अपने पति के फोन में इंटिमेट फोटोज देखी थी. अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है. जहां शख्स असल में सब्ज़ी काटने वाला निकला.

इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर एक बेहद हैरान करने वाली अफवाह आग की तरह फैल गई. खबर थी कि चीन में श्याओमी (Xiaomi) कंपनी के डायरेक्टर ने 200 से ज्यादा महिलाओं से एक्सट्रा मैरिटल अफेयर थे. इतना ही नहीं, इन रिश्तों से उसके छह बच्चे भी हुए.
इन रिश्तों को लेकर दावा किया गया कि उसने "शुगर डैडी" कॉन्ट्रैक्ट के ज़रिए सेक्स के बदले महिलाओं को पैसे और महंगे तोहफे दिए. डिमसम डेली की रिपोर्ट में उस शख्स की पहचान फेंग डेबिंग के तौर पर हुई, जो कथित तौर पर श्याओमी का ब्रांड डायरेक्टर बताया जा रहा था.
पत्नी ने खोली पोल
खबर और भी सनसनीखेज़ तब हो गई, जब बताया गया कि फेंग की पत्नी ने खुद इन रिश्तों का खुलासा किया. उसे पति के मोबाइल फोन में कई प्राइवेट फोटोज देखी. पत्नी का दावा था कि फेंग के दूसरी महिलाओं से 6-7 बच्चे हैं. सोशल मीडिया पर फेंग की तस्वीरें भी वायरल हो गईं और पूरा मामला जंगल में आग की तरह फैल गया.
मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट करवाए साइन
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि फेंग ने महिलाओं के साथ 'मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट' साइन किए. सेक्स के बदले में वह उन्हें उनके मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट के ज़रिए पैसे देने के लिए सहमत हो गया. हालांकि यह साफ नहीं हुआ कि उसने वाकई पैसे और गिफ्ट दिए या धोखाधड़ी कर निकला.
‘डायरेक्टर’ निकला किचन स्टाफ
इस विवाद में अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ आया है. मदरशिप की एक रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi कंपनी के PR जनरल मैनेजर वांग हुआ ने खुद सामने आकर सच्चाई का खुलासा किया. वेइबो पर एक पोस्ट शेयर की गई, जिसमें वांग ने कहा ' फेंग डेबिंग कभी भी Xiaomi में किसी डायरेक्टर पद पर नहीं रहा.
असल में वह सितंबर 2016 में कंपनी की कैंटीन में किचन स्टाफ के तौर पर काम करता था. वह सब्जियां काटता था. वांग ने बताया कि नवंबर 2016 में फेंग को लगातार गैर-हाज़िर रहने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था. यानि श्याओमी में उसका सफर महज़ दो महीने का था.