Begin typing your search...

आप जब तक चाहें यहां रह सकते हैं... Elon Musk से व्हाइट हाउस छोड़ने वाली अफवाह पर Trump की चुटकी

Donald Trump And Elon Musk: हाल ही में खबर सामने आई थी कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क अब कंपनी के बिजनेस में सुधार के लिए ट्रम् सरकार के सरकारी दक्षता विभाग की जिम्मेदारी को छोड़ना चाहते हैं. इस बीच बुधवार को ट्रंप ने कहा, आप जब तक चाहें, यहां काम कर सकते हैं हालांकि उन्होंने मजाक कहा, पर हो सकता है आप अपनी कारों के पास वापस जाना चाहें.

आप जब तक चाहें यहां रह सकते हैं... Elon Musk से व्हाइट हाउस छोड़ने वाली अफवाह पर Trump की चुटकी
X
( Image Source:  @DameScorpio )

Donald Trump And Elon Musk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और टेस्ला के मालिक एलन मस्क की दोस्ती के चर्चे दूर-दूर तक हैं. ट्रम्प कैबिनेट के गठन से पहले ही मस्क का नाम इसमें शामिल होने के लिए एलान कर दिया गया था. उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं, जिससे ट्रम्प सरकार को फायदा हुआ है. अब खबर सामने आई है कि राष्ट्रपति ट्रम्प एलन मस्क को व्हाइट हाउस बाहर निकालने की तैयारी कर रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार (30 अप्रैल) ने कहा कि एलन मस्क जब तक चाहें व्हाइट हाउस में काम कर सकते हैं, लेकिन वह समझते हैं कि मस्क अपने बिजनेस में वापस लौटना चाहते हैं. इससे पहले मस्क ने कहा था कि वह प्रशासन के लागत-कटौती वाले सरकारी दक्षता विभाग ( DOGE) के जिम्मेदारी से हट जाएंगे. क्योंकि वह आर्थिक संकट का सामना कर रही टेस्ला कंपनी पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं.

कैबिनेट मीटिंग में बोले ट्रम्प

व्हाइट हाउस कैबिनेट मीटिंग हुई, जिसमें सभी मंत्री शामिल हुए. इस दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने एलन मस्क ने कहा कि अमेरिका की बड़ी आबादी आपको वाकई में बहुत सम्मान देती है और आपकी सराहना करती है. यह मीटिंग शायद ट्रंप की DOGE भूमिका छोड़ने से पहले की आखिरी बैठक हो सकती है. ट्रंप ने कहा, आप जब तक चाहें, यहां काम कर सकते हैं हालांकि उन्होंने मजाक कहा, पर हो सकता है आप अपनी कारों के पास वापस जाना चाहें.

टेस्ला पर संकट

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं. उनकी टेस्ला कंपनी जो उनकी इनकम का सबसे बड़ा स्रोत है. ट्रम्प प्रशासन में आकर सख्त फैसले और नई पॉलिसी के बाद लोग उनकी कंपनी का विरोध कर रहे हैं. कंपनी की कार खरीदने से मना कर रहे हैं. पिछले महीने अलग-अलग देशों में टेस्ला के शॉरूम में तोड़फोड़ भी की गई. राजनीतिक जुड़ाव की वजह से बड़ा ब्रांड नुकसान झेलना पड़ा है. इसलिए कंपनी घाटे में चली गई है.

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला से जुड़ी एक और बड़ी जानकारी सामने आई. कंपनी ने एलन मस्क की जगह नए सीईओ की तलाश शुरू कर दी है. बोर्ड को अब ऐसे व्यक्ति की तलाश है जो कंपनी को आगे बढ़ाए, नई रणनीति बनाए और ग्राहकों की डिमांड के हिसाब से सर्विस दे.

वर्ल्‍ड न्‍यूजडोनाल्ड ट्रंपएलन मस्क
अगला लेख