बिजली का झटका और निकाली आंखें! रूस में यूक्रेन की जर्नलिस्ट Victoria Roshchina की दर्दनाक मौत, जाने उनके बारे में
Ukrainian Journalist Died In Russia: यूक्रेन की एक महिला पत्रकार विक्टोरिया रोशचिना रिपोर्टिंग करते हुए साल 2023 में लापता हो गई थीं. 2024 में पता चला था कि रूसी सेना ने उन्हें हिरासत में रखा था. अब महीनों बाद उनका शव बरामद हुआ था. जांच में सामने आया कि उन्हें मारने से पहले टॉर्चर किया गया था. उन्हें यूक्रेन के पूर्वी इलाके बेरद्यांस्क की एक सजा कॉलोनी में रखा गया था.

Ukrainian Journalist Died In Russia: यूक्रेन और रूस के बीच लंबे समय से सीमा विवाद चल रहा है. दोनों एक-दूसरे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. अब यूक्रेन की एक महिला पत्रकार विक्टोरिया रोशचिना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. विक्टोरिया की साल 2023 में रिपोर्टिंग के दौरान लापता हो गई थीं, उनकी लाश रूस की कैद से कई महीनों बाद मिली है. इस मामले के सामने आते ही हड़कंप मच गया है.
जर्नलिस्ट विक्टोरिया रोशचिना यूक्रेन-रूस युद्ध की रिपोर्टिंग कर रही थीं. अचानक गायब होने से परिजन काफी परेशान रहे, उनकी ऑफिस में भी पूछताछ की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. जांच में पता चला कि उनकी मौत से पहले उन्हें बुरी तरह से टॉर्चर किया गया था.
कौन थी विक्टोरिया रोशचिना?
विक्टोरिया रोशचिना यूक्रेन की जानी-मानी पत्रकार थीं. वह यूक्रेनी आउटलेट्स के साथ रेडियो फ्री यूरोप के लिए भी लिखती थीं. उनके घर का नाम वीका था. पिता अफगानिस्तान में सोवियत युद्ध के अनुभवी थे. तब रूस ने क्रीमिया पर कब्जा किया था. वह अपनी ड्यूटी को लेकर बहुत ईमानदार थीं. रोशचिना ने कभी भी काम से समझौता नहीं किया और हमेशा जिम्मेदारी निभाई. उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला मीडिया फाउंडेशन का 2022 पत्रकारिता में साहस पुरस्कार मिला था.
रोशचिना को मार्च 2022 में रूसियों ने 10 दिन की हिरासत में रखा था. 2023 में वह अचानक लापता हो गई थीं. उन्हें यूक्रेन के पूर्वी इलाके बेरद्यांस्क की एक सजा कॉलोनी में रखा गया था. कहा जाता है कि इस जगह पर यूक्रेनी नागरिकों के साथ बेहद सख्त और अमानवीय व्यवहार किया जाता है.
ये भी पढ़ें :भारत को कोसने वाले अफरीदी को सरेआम 'दे थप्पड़ - दे थप्पड़'... वायरल Video का सच क्या?
हत्या से पहले टॉर्चर
यूक्रेनी जांच अधिकारियों के मुताबिक, विक्टोरिया की बॉडी पर कई जगहों पर चोट के निशान, खून के थक्के, एक पसली टूटी हुई और बिजली के झटकों के सबूत मिले हैं. विक्टोरिया रोशचिना की पोस्टमार्टम में साफ हुआ है कि ये सब जख्म उन्हें जिंदा रहते हुए दिए गए थे. यानी बहुत टॉर्चर किया गया था.
बता दें कि विक्टोरिया की बॉडी रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी में हुए बॉडी एक्सचेंज के तहत वापस मिली थी. रूसी रक्षा मंत्रालय ने रोशचिना के पिता ने कहा कि उनकी बेटी की मृत्यु हो गई है. वहीं पत्रकार के साथ काम करने वाले लोगों का कहना है कि रोशचिना रूस के कब्जे वाले जापोरिज्जिया इलाके में रिपोर्टिंग के लिए गई थीं, लेकिन अगस्त 2023 में लापता हो गईं