Begin typing your search...

'मैडम p**rn बहुत देखती हैं...' पाकिस्तानी एंकर की फिसली जुबान, ‘इजेक्शन’ की जगह बोला ‘इजैक्युलेशन’, बुरी तरह हुईं ट्रोल

सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी एंकर का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उनकी जुबान फिसल गई और मुंह से 'इजेक्शन' और 'इजैक्युलेशन' निकल गया. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी. इस क्लिप के दोबारा वायरल होने का कारण है भारत में हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद उपजे हालात.

मैडम p**rn बहुत देखती हैं... पाकिस्तानी एंकर की फिसली जुबान, ‘इजेक्शन’ की जगह बोला ‘इजैक्युलेशन’, बुरी तरह हुईं ट्रोल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 1 May 2025 11:09 AM IST

पाकिस्तानी न्यूज चैनलों की विश्वसनीयता को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इस बार एक महिला एंकर की जुबान फिसलने पर पूरा सोशल मीडिया टूट पड़ा है. दरअसल, एक लाइव न्यूज शो के दौरान एंकर ने पायलट के विमान से बाहर निकलने की घटना (Ejection) की जगह गलती से 'इजैक्युलेशन' (Ejaculation) शब्द का इस्तेमाल कर दिया. यह क्लिप पुरानी है, लेकिन भारत में पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो दोबारा वायरल हो गया है.

यह वायरल क्लिप 11 मार्च 2020 को इस्लामाबाद में एक एफ-16 फाइटर जेट क्रैश की कवरेज से जुड़ी है. पाकिस्तान एयरफोर्स के जांबाज पायलट नौमान अकरम की उस दिन मौत हो गई थी, जब वह सैन्य परेड की रिहर्सल के दौरान क्रैश हुए विमान को आबादी वाले इलाके से हटाकर जंगल की ओर ले गए. वह चाहते तो समय रहते खुद को विमान से बाहर निकाल सकते थे, लेकिन उन्होंने आबादी को बचाने के लिए खुद की जान की कुर्बानी दी.

'इजेक्शन' और 'इजैक्युलेशन'

इसी घटना का जिक्र करते हुए एंकर ने कहा, 'पायलट ने इजैक्युलेशन नहीं किया, बल्कि उसने समय का सही इस्तेमाल कर जेट को कम आबादी वाले इलाके में ले जाया.' यह कहने के बाद ही क्लिप वायरल हो गई और लोगों ने 'इजेक्शन' और 'इजैक्युलेशन' के बीच अंतर न समझने पर एंकर की क्लास लगानी शुरू कर दी.

सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ रिएक्शन

जैसे ही क्लिप एक्स हैंडल पर वायरल हुई, यूजर्स ने मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा, 'एक कारण से सबसे जाहिल देश.' दूसरे यूजर ने तंज कसा, 'ये लोग लड़ेंगे अपने देश से.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पी**एन बहुत देख लिया है शायद।' एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'इस बयान पर उन्हें संसदीय चुप्पी का अवार्ड मिलना चाहिए।'

शब्दों की गलतफहमी और ग्लोबल मज़ाक

‘Ejection’ एक टेक्निकल शब्द है, जो फाइटर पायलट्स के फ्लाइट से बाहर निकलने के प्रोसेस को शो करता है, जबकि ‘Ejaculation’ एक पूरी तरह से अलग, आर्गेनिक शब्द है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर सेक्सुअल रिफरेन्स में किया जाता है. इस चूक ने एंकर को मज़ाक का पात्र बना दिया है, और इस घटना ने एक बार फिर पाकिस्तान में मीडिया की भाषा-ज्ञान और तैयारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

क्यों हुआ वीडियो फिर से वायरल?

इस क्लिप के दोबारा वायरल होने का कारण है भारत में हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद उपजे हालात. कहा जा रहा है कि भारत कड़ा जवाब देने की तैयारी में है, और पाकिस्तान में डर और घबराहट का माहौल है. इसी बीच यह पुराना वीडियो लोगों को ट्रोलिंग का नया कारण दे गया.

Viral Video
अगला लेख