ससुर-साला-बेटा सब आतंकी, इनके तो खून में आतंकवाद है... भारत के Most Wanted हाफिज सईद की Terrorist Family में कौन-कौन
हाफिज सईद, लश्कर-ए-तैयबा का सह-संस्थापक और 26/11 हमलों का मास्टरमाइंड है. उसका परिवार धार्मिक और कट्टरपंथी विचारधारा से गहराई से जुड़ा हुआ है. उसके पिता एक धार्मिक विद्वान थे, जबकि उसके भाई अमेरिका में इस्लामी केंद्रों का संचालन कर चुके हैं. सईद की पत्नी उसके चाचा की बेटी है और उसका बेटा तल्हा सईद आतंकवादी संगठन के प्रचारक विंग का प्रमुख है.

Hafiz Saeed Family Tree: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई. इस हमले को हाल के वर्षों का सबसे घातक नागरिक हमला माना जा रहा है. इस हमले की जिम्मेदारी 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली है, जिसे लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक फ्रंट संगठन माना जाता है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इस हमले की योजना लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद ने बनाई थी. हालांकि पाकिस्तान ने आधिकारिक रूप से इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है, लेकिन भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवादियों को शरण देने का आरोप लगाया है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद, भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने राजनयिक संबंधों को कम कर दिया है, सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है और अपनी सीमाओं को सील कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने का संकल्प लिया है.
कौन है हाफिज सईद?
- हाफिज सईद लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का सह-संस्थापक और 2008 के 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है. वर्तमान में वह पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक सुरक्षित और आलीशान निवास में रह रहा है. हालांकि, पाकिस्तान का दावा है कि वह आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए जेल में है, लेकिन हालिया रिपोर्टों और सैटेलाइट इमेजरी से पता चलता है कि वह एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में सरकारी सुरक्षा के तहत आरामदायक जीवन जी रहा है.
- हाफिज सईद का जन्म 5 जून 1950 को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा में हुआ था. उसका परिवार मूल रूप से भारत के शिमला से था, जो 1947 के विभाजन के बाद पाकिस्तान में बस गया. उसका परिवार गुज्जर समुदाय से संबंधित है.
- हाफिज सईद ने पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर किया और सऊदी अरब के किंग सऊद विश्वविद्यालय से इस्लामी अध्ययन और अरबी भाषा में विशेषज्ञता प्राप्त की. उसने लाहौर के यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इस्लामी अध्ययन के शिक्षक के रूप में कार्य किया. उसके चाचा और ससुर हाफिज अब्दुल्ला बहावलपुरी ने उसके जिहादी विचारधारा पर गहरा प्रभाव डाला.
हाफिज़ सईद के परिवार में कौन-कौन हैं? (Hafiz Saeed Family Tree)
पिता
हाफिज सईद के पिता मौलाना कमाल-उद-दीन एक धार्मिक विद्वान, ज़मींदार और किसान थे। उनका परिवार मूलतः हरियाणा के अंबाला और हिसार से था, जो 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थानांतरित हुआ.
भाई
हाफिज सईद के तीन भाई हैं, जिनके नाम हाफिज हमीद, हाफिज़ मस्तोदन और हाफिज़ हन्नान है. ये तीनों भाई इस्लामी प्रचार-प्रसार में सक्रिय रहे हैं और अमेरिका के बोस्टन में इस्लामी केंद्रों का संचालन कर चुके हैं.
पत्नी और बच्चे
हाफिज सईद की पत्नी का नाम मैमूना सईद है, जो उसके चाचा हाफिज अब्दुल्ला बहावलपुरी की बेटी है. उसके बेटे का नाम हाफिज तल्हा सईद है, जो लश्कर-ए-तैयबा के प्रचारक विंग का प्रमुख है और भारत, अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के खिलाफ जिहाद का प्रचार करता है. भारत सरकार ने उसे UAPA के तहत 'व्यक्तिगत आतंकवादी' घोषित किया है. कहा जाता है कि सईद की 6 संतानें हैं.
ससुर और मौसा
हाफिज सईद के ससुर का नाम हाफिज़ अब्दुल्ला बहावलपुरी है. यह उसका मामा और ससुर दोनों था. वह एक प्रमुख सलाफी विचारधारा का इस्लामी विद्वान था, जिनका मानना था कि लोकतंत्र इस्लाम के अनुकूल नहीं है. वह जिहाद को इस्लामी कर्तव्यों में सर्वोपरि मानता था.
साला (Brother-in-law):
हाफिज सईद का साला अब्दुल रहमान मक्की लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा का वरिष्ठ नेता था. वह हाफिज का करीबी सहयोगी था. उसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया था. पिछले साल दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई.
हाफिज सईद का पारिवारिक नेटवर्क धार्मिक और जिहादी गतिविधियों में गहराई से जुड़ा हुआ है. उसका बेटा तल्हा सईद और साला अब्दुल रहमान मक्की लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख पदों पर हैं, जो इस बात का संकेत देता है कि उसका परिवार आतंकवादी संगठनों में सक्रिय भूमिका निभाता है.