Begin typing your search...

'हिजाब ही तो छुआ है...कहीं और छू लेते तो', संजय निषाद के बिगड़े बोल; नीतीश कुमार के Viral Video पर दिया विवादित बयान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक मंच पर खड़े होकर मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब खींचते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो पर यूपी के मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान सामने आया, जिसपर उनको माफी भी मांगनी पड़ी.

हिजाब ही तो छुआ है...कहीं और छू लेते तो, संजय निषाद के बिगड़े बोल; नीतीश कुमार के Viral Video पर दिया विवादित बयान
X
( Image Source:  X/ @WaleAyodhy70737 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 17 Dec 2025 10:00 AM

Nitish Kumar Hijab Controversy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक मंच पर खड़े होकर मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब खींचते नजर आ रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद इस पर राजनीति और सामाजिक बहस तेज हो गई है. इस घटना ने कई नेताओं और आम जनता के बीच भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस बीच यूपी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने इस मामले पर एक विवादित बयान दिया. उनका बयान ने सोशल मीडिया पर एक अलग ही बहस छेड़ दी. जिसके बाद उनको यूजर्स की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा. हालांकि बाद में संजय निषाद ने अपने बयान पर माफी भी मांगी.

वायरल वीडियो और विवाद

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक मंच पर खड़े होकर महिला का बुर्का खींचते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे महिला से कुछ कहते भी दिखाई दे रहे हैं. घटना के बाद से ही इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं और इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई. समाजवादी पार्टी की नेता और प्रवक्ता सुमैया राणा ने इस मामले में नीतीश कुमार और संजय निषाद के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है.

संजय निषाद का बयान

यूपी के मंत्री संजय निषाद ने कहा, “नकाब (हिजाब) छू दिया तो इतना हो गया है, कहीं और छूते तब क्या हो जाता?” उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी.

उन्होंने कहा, “मेरे शब्द से अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं वापस लेता हूं. मैंने जो भी बोला वह हंसते हुए सहज भाव से अपनी स्थानीय भोजपुरी बोली में कहा था. इसका किसी महिला, समुदाय या धर्म के प्रति कोई दुर्भावना नहीं थी. कुछ लोग जानबूझकर एजेंडे के तहत इसे फैला रहे हैं. उनसे कहूंगा ऐसा काम ना करें, इससे समाज में तनाव फैल सकता है.”

UP NEWS
अगला लेख