Begin typing your search...

रेलवे ग्रुप D भर्ती 2025: नौकरी की पटरी पर लौट रहा सुनहरा मौका, 22 हजार पदों पर होगी बंपर भर्ती; ऐसे करें आवेदन

रेलवे ग्रुप D भर्ती 2025 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. रेल मंत्रालय ने लेवल-1 के 22,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है. ट्रैक मेंटेनर, प्वाइंट्समैन और विभिन्न असिस्टेंट पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. नोटिफिकेशन दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में आने की उम्मीद है. चयन लिखित परीक्षा, PET, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के जरिए होगा.

रेलवे ग्रुप D भर्ती 2025: नौकरी की पटरी पर लौट रहा सुनहरा मौका, 22 हजार पदों पर होगी बंपर भर्ती; ऐसे करें आवेदन
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 17 Dec 2025 10:44 AM

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए रेलवे से एक बार फिर बड़ी उम्मीद की खबर आई है. लंबे इंतजार के बाद रेलवे ग्रुप D की नई भर्ती को हरी झंडी मिल चुकी है, जिससे रोजगार की पटरी पर एक बड़ा मौका लौटता नजर आ रहा है. यह भर्ती खासतौर पर उन अभ्यर्थियों के लिए राहत है, जो 10वीं पास के बाद स्थायी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं.

रेल मंत्रालय ने लेवल-1 के पदों पर 22 हजार से ज्यादा वैकेंसी को मंजूरी दे दी है. ट्रैक मेंटेनर से लेकर प्वाइंट्समैन तक, अलग-अलग विभागों में बड़े पैमाने पर भर्तियां होंगी. अब उम्मीदवारों की नजर सिर्फ एक सवाल पर टिकी है नोटिफिकेशन कब आएगा और आवेदन कब शुरू होंगे?

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

22 हजार पदों पर भर्ती

रेलवे ग्रुप D भर्ती 2025 के तहत कुल 11 कैटेगिरीज में पद भरे जाएंगे. इनमें सबसे ज्यादा 11,000 वैकेंसी ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV के लिए हैं. इसके अलावा इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, ट्रैफिक और S&T विभाग में असिस्टेंट और प्वाइंट्समैन जैसे अहम पद शामिल हैं. यह भर्ती रेलवे के ऑपरेशनल सिस्टम की रीढ़ माने जाने वाले पदों को मजबूत करेगी.

डिपार्टमेंट वाइज वैकेंसी का पूरा ब्रेकअप

इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट ट्रैक मशीन, ब्रिज और पी-वे के पद होंगे, जबकि इलेक्ट्रिकल में TRD, लोको शेड, ऑपरेशंस और TL & AC के लिए वैकेंसी निकलेगी. मैकेनिकल डिपार्टमेंट में C&W के 1000 पद और ट्रैफिक डिपार्टमेंट में 5000 प्वाइंट्समैन-बी की भर्ती प्रस्तावित है. S&T विभाग में भी 1500 पद स्वीकृत किए गए हैं.

कब आएगा नोटिफिकेशन?

रेलवे भर्ती को प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है. पूर्व मध्य रेलवे में 993 और दक्षिण पूर्व रेलवे में 1199 पदों का बंटवारा किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, ग्रुप D लेवल-1 का आधिकारिक नोटिफिकेशन दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है. नोटिफिकेशन के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.

कौन कर सकता है आवेदन?

रेलवे ग्रुप D के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है. पहले ITI जरूरी हुआ करता था, लेकिन पिछली भर्तियों की तरह इस बार भी ITI अनिवार्य नहीं होगी. यानी सिर्फ 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे. इससे बड़ी संख्या में युवाओं के लिए रास्ता खुल गया है.

उम्र सीमा क्या रहेगी?

ग्रुप D भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 36 वर्ष तय की जा सकती है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. उम्र और आरक्षण से जुड़े सभी नियमों की स्पष्ट जानकारी नोटिफिकेशन में दी जाएगी.

सेलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के जरिए होगा. CBT पास करने वाले अभ्यर्थियों को PET के लिए बुलाया जाएगा, जहां शारीरिक क्षमता की कड़ी परीक्षा होगी.

PET में क्या करना होगा?

पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलो वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 20 किलो वजन के साथ यही दूरी पूरी करनी होगी. इसके अलावा 1000 मीटर की दौड़ भी शामिल होगी. यह पैटर्न पिछले ग्रुप D नोटिफिकेशन के आधार पर बताया गया है और तैयारी अभी से शुरू करना समझदारी होगी.

रेलवे ग्रुप D भर्ती 2025 उन युवाओं के लिए बड़ा मौका है, जो कम योग्यता में स्थायी सरकारी नौकरी चाहते हैं. अब जरूरी है कि अभ्यर्थी नोटिफिकेशन से पहले ही तैयारी को रफ्तार दें, ताकि यह मौका हाथ से न निकल जाए.

करियर
अगला लेख