Begin typing your search...

खिलाड़ी भी नहीं बच पाए... भारत में ब्लॉक हुआ पाक जैवलिन स्टार अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने डिजिटल मोर्चे पर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. जैवलिन ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. यह कार्रवाई कानूनी अनुरोध पर की गई है. इससे पहले शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी समेत कई पाक यूट्यूब चैनल और सेलिब्रिटी अकाउंट्स भी भारत में प्रतिबंधित किए जा चुके हैं. भारत ने साइबर-सुरक्षा को प्राथमिकता दी है.

खिलाड़ी भी नहीं बच पाए... भारत में ब्लॉक हुआ पाक जैवलिन स्टार अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 1 May 2025 12:40 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार का रुख पहले से कहीं अधिक सख्त हो गया है. हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. इसके बाद केंद्र सरकार ने आतंक के सरगनाओं और उनसे जुड़े तत्वों के खिलाफ न केवल जमीनी बल्कि डिजिटल मोर्चे पर भी कार्रवाई तेज़ कर दी है. अब सरकार सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की प्रभावी मौजूदगी को सीमित करने के कदम उठा रही है.

इसी क्रम में पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह कदम 'कानूनी अनुरोध' के आधार पर उठाया गया, जिसके बाद भारतीय यूजर्स को अकाउंट खोलने पर संदेश दिखाई देता है, "यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है." भारत सरकार की कोशिश है कि ऐसे सभी सोशल अकाउंट्स, जो भारत में भारी फॉलोइंग रखते हैं और जिनकी गतिविधियां संदिग्ध या भ्रामक हो सकती हैं, उन्हें नियंत्रित किया जाए.

पेरिस ओलंपिक में जीता था गोल्ड मेडल

अरशद नदीम कोई साधारण खिलाड़ी नहीं हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में 92.97 मीटर थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था, और भारत के नीरज चोपड़ा उसी इवेंट में सिल्वर मेडलिस्ट रहे. लेकिन मौजूदा परिस्थिति में भारत सरकार ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा और संवेदनशील माहौल की हो, तब खेल और सम्मान जैसी सीमाएं भी दो टूक जवाब के आड़े नहीं आएंगी.

कई सेलिब्रिटीज के अकाउंट हुए बंद

अरशद ही नहीं, भारत सरकार की डिजिटल कार्रवाई की जद में और भी पाकिस्तानी नाम आ चुके हैं. इससे पहले शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, बासित अली जैसे पूर्व क्रिकेटरों के यूट्यूब चैनल भारत में बैन किए जा चुके हैं. इन चैनलों पर भारत विरोधी और भड़काऊ सामग्री के आरोप लगे थे. माहिरा खान और अली ज़फ़र जैसे मनोरंजन जगत के नामचीन चेहरों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भी भारत में बंद किए जा चुके हैं.

भारत कर रहा डिजिटल स्ट्राइक

यह पूरा घटनाक्रम एक बड़ी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत भारत पाकिस्तान को सिर्फ बॉर्डर पर नहीं, सोशल मीडिया और डिजिटल स्पेस में भी घेरने की नीति पर काम कर रहा है. आतंकी हमलों के बाद सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रम, नफरत और झूठ के खिलाफ भारत अब 'डिजिटल स्ट्राइक' कर रहा है. यह संदेश साफ है कि दुश्मनी अब केवल बंदूक से नहीं, स्क्रीन से भी लड़ी जाएगी.

पाकिस्तान
अगला लेख