जब भारतीय रिपोर्टर का सवाल नहीं आया समझ, ट्रंप ने करवा दिया इंग्लिश टू इंग्लिश ट्रांसलेशन; देखें VIDEO
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. जब कॉन्फ्रेंस में भारतीय रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया तो ट्रंप ने कह दिया कि मुझे आपका सवाल ही नहीं समझ आया. हालांकि इसके बाद उन्होंने सवाल का ट्रांसलेशन करवाया. लोगों को ये देख हैरानी हो रही है कि उन्होंने इंग्लिश लैंग्वेज का इंग्लिश में ही ट्रांसलेशन करवा लिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ट्रंप के साथ कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे. इसी कॉन्फ्रेंस से एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल ट्रंप से रिपोर्टर ने जब सवाल किया तो उन्हें ये कहते हुए सुना गया कि 'मुझे आपकी बात नहीं समझ आई'.
नहीं समझ आया रिपोर्टर का सवाल
दरअसल कॉन्फ्रेंस में भारतीय रिपोर्टर ने भी उनसे सवाल किए. जाहिर है रिपोर्टर ने ये सवाल इंग्लिश में ही पूछा था. लेकिन उसे ट्रंप ने कहा कि मुझे आपका प्रश्न समझ नहीं आया. हालांकि एक बार फिर से रिपोर्टर ने अपना सवाल दोहराया और अमेरिका में होने वाली भारत के खिलाफ होने वाली गतिविधियों पर सवाल किया. रिपोर्टर ने पूछा था कि आखिर इसपर आपकी क्या राय है? रिपोर्टर के इसी सवाल पर ट्रंप ने जवाब दिया और कहा कि उनके द्वारा पूछा गये प्रश्न का एक भी शब्द उनके पल्ले नहीं पड़ा. वहीं जिस समय ये सब हो रहा था. उस दौरान पीएम मोदी भी ट्रंप के बिल्कुल बगल में बैठे हुए थे. उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.
इंग्लिश टू इंग्लिश ट्रांसलेशन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि रिपोर्टर का सवाल ट्रंप को समझ नहीं आया था. इसका कारण Accent है. रिपोर्टर का Accent राष्ट्रपति को समझ नहीं आया इस कारण उनके पीछे बैठे ट्रांसलेटर ने उनकी मदद की और सवाल को सही ढंग से समझाने का प्रयास किया. तब जाकर ट्रंप रिपोर्टर के सवाल का जवाब दे पाए. हालांकि यह पहली बार नहीं जब ऐसा कुछ हुआ. इससे पहले भी अफगानिस्तान के भी एक रिपोर्टर ने सवाल किया था. जिस पर उन्होंने कहा था कि आपको थोड़ा जोर से बोलना होगा उस दौरान उन्होंने कहा था कि आपका एक्सेंट मुझे समझ नहीं आ रहा है.