ट्रूडो की मुश्किलें बढ़ा रहे ट्रंप, 25 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने का किया एलान; जानें क्यों लिया ऐसा फैसला?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को लेकर बड़ा एलान किया है. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका में कानाडा से इंपोर्ट होने वाली चीजों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाने वाला है. इसी कड़ी में 25 जनवरी को मंजूरी भी देने वाले हैं.

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कनाडा को लेकर बड़ा एलान किया है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में कानाडा से इंपोर्ट होने वाली चीजों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाएगा. कनाडा के साथ-साथ ये नियम मैक्सिको से भी अमेरिका में इंपोर्ट होने वाले उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है. ट्रंप ने यह भी कहा है कि वह चीन से आने वाले उत्पादों पर 10 प्रतिशत की टैरिफ लगाएंगे.
बता दें कि ट्रंप की ओर से ये फैसला कानाडा और मेक्सिको से देश में अवैध तरीके से घुसने वालेल लोग और ड्रग्स को रोकने के लिए उठाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंप का कहना है कि 20 जनवरी को वह व्हाइट हाउस में प्रवेश करने के दौरान वे कनाडा, मेक्सिको और चीन के खिलाफ टैरिफ लगाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे.
जैसा हो रहा है वैसा पहले नहीं हुआ है
ट्रंप ने बयान देते हुए कहा कि सभी को पता है कनाडा और मैक्सिको से हजारों लोग अमेरिका में घुस रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि यह लोग अपने साथ में ड्रग्स लेकर के आ रहे हैं. साथ में कई अपराधों को भी अंजाम दे रहे हैं. लेकिन जिस स्तर पर ये सब हो रहा है और तेजी से हो रहा है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है.
कनाडा पर पड़ेगा असर
वहीं ट्रंप के इस फैसले के कारण कनाडा की मुश्किलें बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकी इस समय कनाडा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. लेकिन इस एलान के बाद यह स्थिति बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण एक ये भी है कि कनाडा का 75 प्रतिशत से अधिक निर्यात अमेरिका से होता है. ऐसे में 25 प्रतिशत का टैरिफ कनाडा को भारी पड़ सकता है.
हालांकि कनाडा की मुश्किलें इसलिए भी खराब होने की संभावना जताई जा रही है क्योंकी भारत के साथ-साथ अमेरिका और चीन के साथ भी कनाडा के रिश्ते अच्छे नहीं है. अब यदि कनाडा दूसरे देशों के साथ रिश्ते मजबूत करने की भी राह तलाशता है यह रास्ता भी उसके लिए आसान नहीं होने वाला.