Begin typing your search...

'न उम्र की सीमा हो...' गिनीज बुक में दर्ज हुआ इस ओल्ड एज्ड कपल की शादी, हैरान कर देगी इनकी लव स्टोरी

102 साल की मार्जोरी फिटरमैन और 100 साल के बर्नी लिटमैन अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में फिलाडेल्फिया के निवासी हैं. इस कपल ने इस साल की मई में एक सीनियर लिविंग फैसिलिटी में शादी की.

न उम्र की सीमा हो... गिनीज बुक में दर्ज हुआ इस ओल्ड एज्ड कपल की शादी, हैरान कर देगी इनकी लव स्टोरी
X
( Image Source:  X Handle )

प्यार किसी भी उम्र में या जीवन के किसी भी पड़ाव पर हो सकता है. इस बात का सबूत अमेरिका के एक ओल्ड ऐज कपल ने दिया है. दरअसल 102 साल की मार्जोरी फिटरमैन और 100 साल के बर्नी लिटमैन ने इस उम्र में शादी करके गिनीज बुक में सबसे उम्रदराज कपल के तौर पर अपना नाम दर्ज करवा लिया है. बता दें कि इनकी लव स्टोरी भी बेहद इंट्रेस्टिंग है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है.

102 साल की मार्जोरी फिटरमैन और 100 साल के बर्नी लिटमैन अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में फिलाडेल्फिया के निवासी हैं. इस कपल ने इस साल की मई में एक सीनियर लिविंग फैसिलिटी में शादी की. जहां वे पहली बार मिले थे. बर्नी की पोती, सारा सिचरमैन ने अनाउंसमेंट करते हुए कहा था कि दुनिया में इतने दुख और डर के साथ, कुछ ऐसा शेयर करने में सक्षम होना अच्छा है जो लोगों को खुशी देता है.' इस कपल की पोती आगे कहती है कि जब उन्होंने शादी करने की बात कही तब हर कोई हैरान रह गया था. लेकिन इस उम्र में भी प्यार मिलना सौभाग्य की बात है.

दोनों एक दूसरे के करीब आ गए

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक अपने-अपने जीवनसाथी के निधन के बाद, मार्जोरी और बर्नी अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक एक सीनियर लिविंग फैसिलिटी नागरिक घर में चले गए. दोनों की एक दूसरे से मुलाकात एक कॉस्ट्यूम पार्टी में हुई थी. जैसे-जैसे समय बीतता चला गया दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और इस 9 साल की दोस्ती में उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया. 65 साल पहले बर्नी लिटमैन ने अपनी दिवंगत पत्नी बर्निस से शादी किया था. जिससे उनके के दो बच्चे, 4 पोते-पोतियां और 9 परपोते-पोतियां हैं.

मैं इन तरीकों को पसंद करता हूं

वहीं इस कपल की शादी करवाने वाले रब्बी एडम वोह्लबर्ग ने कहा कि वह आमतौर पर उन लोगों से शादी करते हैं जो डेटिंग ऐप्स पर मिले हैं. उन्होंने कहा, 'मैं पुराने तरीकों को ज्यादा पसंद करता हूं. आप एक ही बिल्डिंग में रहते हैं, आप एक-दूसरे से टकराते हैं और प्यार में पड़ जाते हैं.' दो साल पहले भी फिलीपींस से एक मामला सामने आया था. तब यहां एक 78 साल के बुजुर्ग ने अपने से 60 साल छोटी लड़की से शादी की थी, जो महज 18 साल की थी.

अगला लेख