Begin typing your search...

मोदी जैसा हमें चुनौती देता है...फिर बिल से निकला आतंकी मसूद अजहर, भारत के खिलाफ उगला जहर

Jaish chief Masood Azhar: जैश प्रमुख मसूद अजहर ने दो दशक में पहली बार भाषण दिया है. भारत के खिलाफ अपने भाषण में उसने खूब जहर उगला है. इस दौरान उसने पीएम मोदी के खिलाफ भी कई बातें कही है.

मोदी जैसा हमें चुनौती देता है...फिर बिल से निकला आतंकी मसूद अजहर, भारत के खिलाफ उगला जहर
X
Jaish chief Masood Azhar
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 4 Dec 2024 6:25 PM IST

Jaish chief Masood Azhar: पाकिस्तान अपने आतंक के आकाओं को पनाह देने में माहिर हैं, जो भारत के खिलाफ समय-समय पर आग उगलते हैं. एक ऐसा ही नाम प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नेता मसूद अजहर का है. मसूद ने अब 21 साल में पहली बार पाकिस्तान के बहावलपुर से लाइव भाषण दिया है, जिसमें वह भारत और पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगला है. बहावलपुर भारत के राजस्थान के पास ही है.

हालांकि, जैश-ए-मुहम्मद ने यह नहीं बताया कि यह भाषण कब दिया गया था? जैश से जुड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म समय-समय पर मसूद अजहर के पुराने भाषण जारी करते रहे हैं, लेकिन यह पहला ऐसा भाषण है, जिसकी तारीख पक्की तौर पर बताई जा सकती है क्योंकि इसमें चल रहे गाजा युद्ध का जिक्र है.

पीएम मोदी और नेतन्याहू के खिलाफ उगला जहर

द प्रिंट के मुताबिक, मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर ने अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी के साथ नेतन्याहू पर भी निशाना साधा. उसने कहा, 'अल्लाह पर भरोसा नहीं करने वालों ने कश्मीर, फिलिस्तीन और दूसरे मुस्लिम जमीन को हार की राह पर धकेल दिया है.' उसने आगे कहा कि मुझे शर्म आती है कि मोदी जैसा कमजोर आदमी हमें चुनौती देता है और नेतन्याहू जैसा चूहा हमारी कब्र पर नाच रहा है.

बाबरी मस्जिद पर भी उठाया आवाज

आतंकी मसूद यहीं नहीं रुका, उसने अतीत बन चुके बाबरी मस्जिद को लेकर भी आग उगले. उसने कहा कि क्या 300 लोग भी नहीं हैं, जो मेरी बाबरी मस्जिद को वापस लाने के लिए लड़ सकें. उसने एक बार फिर से भारत के लोगों को भरकाने का काम किया है. वह कहता है कि वह ऐसे मजबूत हथियार कश्मीर भेजेगा कि सभी टीवी एंकर कांप उठेंगे और पूछेंगे कि ये हथियार कहां से आया?

पाकिस्तान में बैठा भारत को दे रहा है धमकी

अपने भाषण के दौरान आतंकी मसूद अपने सुनने वालों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित आतंकवादी समूह में शामिल होने के लिए प्रेरित करता दिखा. वह इसे खिलाफत को बहाल करने के लिए एक लंबी लड़ाई बता रहा है. उसके भाषण के दौरान जोरदार तालियां बजती हैं. इस दौरान आतंकी कमांडर बार-बार चिल्लाता है, 'भारत, तुम्हारी मौत आ रही है.'

अगला लेख