टिकटॉक पर उड़ा अमेरिका का मजाक! चीनी यूजर्स ने 104% टैरिफ लगाने के बाद Trump सरकार की उड़ाई खिल्ली | VIDEO
Donald Trump Tariffs: अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीनपर 104 फीसदी टैरिफ लगाया है. ट्रम्प के इस फैसले के बाद चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर यूजर्स अमेरिका का मजाक उड़ा रहे हैं. इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है, जो चीन के सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. एक X यूजर ने लिखा, चीनी लोग अमेरिका का मजाक उड़ा रहे हैं. इस वीडियो में जो म्यूजिक डाला गया है, वह भी तंज कसने वाला है.

Donald Trump Tariffs: अमेरिका ने अपनी नई टैरिफ नीति के तहत चीन पर 104 फीसदी आयात टैक्स लगाया है. इससे चीन पर भारी असर पड़ने वाला है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चाइना समेत 60 देशों पर यह टैक्स लागू लगाया है, जिसकी दुनिया भर में आलोचना की जा रही है. हालांकि सोशल मीडिया पर मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.
अमेरिकी सरकार के इस फैसले से चीन और उसके बीच व्यापार युद्ध छिड़ गया है, लेकिन कुछ एआई जनरेट मीम्स सामने आए हैं. इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है, जो चीन के सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. लोगों का मानना है कि इसे किसी चीनी TikTok यूजर ने बनाया है.
अमेरिका-चीन को लेकर मीम्स
AI वीडियो में काफी मोटे व्यक्ति को सिलाई मशीन पर काम करते हुए दिखाया गया है. उसके बाद ऐसे ही कई अन्य फैक्ट्री मजदूरों को थके और दुखी चेहरे के साथ काम करते दिखाया गया है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की रिएक्शन दे रहे हैं. एक X यूजर ने लिखा, चीनी लोग अमेरिका का मजाक उड़ा रहे हैं. इस वीडियो में जो म्यूजिक डाला गया है, वह भी तंज कसने वाला है.
दूसरे ने AI से बनी एक फोटो पोस्ट की, जिसमें एक आदमी सिलाई मशीन पर काम कर रहा है और उसने लाल MAGA (Make America Great Again) कैप पहनी हुई है. इसे लेकर कई लोग बहस कर रहे हैं कि अगर चीन से आयात बंद हो गया, तो क्या अमेरिकी लोग ऐसे कारखानों में काम करने के लिए तैयार हैं? इस पर एक ने लिखा, क्या अमेरिका के लोग वाकई में ऐसे काम करने के लिए तैयार हैं? दूसरे ने कहा, क्या यही हाल होगा उन ग्राहकों का जो Target से खरीदारी करते हैं? Target का सप्लाई चेन चीन पर टिका हुआ है.
यूजर्स ने किया कमेंट
चीनी यूजर्स के एआई जनरेट वीडियो पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया है. अमेरिका और चीन व्यापारिक युद्ध पर अलग-अलग तरीके से अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने कहा, मुझे लगता है कि अमेरिका इस काम को ऑटोमेशन से करेगा. वह आत्मनिर्भर बनना चाहता है, जो अच्छी बात है, लेकिन इसके लिए व्यापार युद्ध (मनमाना टैक्स लगाने) की जरूरत नहीं है. अन्य ने कमेंट किया कि अमेरिकियों को हाई-टेक नौकरियां पसंद हैं, ऐसे उबाऊ काम शायद ही कोई करना चाहेगा, भले ही वेतन अच्छा हो.
बता दें कि अमेरिकी सरकार ने बयान दिया कि चूंकि चीन ने हमारे टैरिफ का जवाब नहीं दिया, इसलिए 8 अप्रैल दोपहर 12 बजे से 104% अतिरिक्त टैरिफ लागू हो गया है. यह कल, 9 अप्रैल से पूरी तरह लागू होगा.