Begin typing your search...

7 साल बाद अमेरिकी सरकार पर फिर मंडरा रहा ‘शटडाउन’ का खतरा, सीनेट ने फंडिंग बिल किए खारिज

अमेरिका की सरकार मंगलवार को बंद होने के करीब पहुँच गई, क्योंकि सीनेट ने वित्तीय विधेयकों को मंजूरी नहीं दी. डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बीच वित्तीय समझौता नहीं हो सका, और राष्ट्रपति ट्रम्प ने डेमोक्रेट्स को दोषी ठहराते हुए बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी कटौती की धमकी दी. शटडाउन से लाखों सरकारी कर्मचारियों की वेतन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर असर पड़ेगा. इस वित्तीय संघर्ष से अमेरिका की प्रशासनिक और आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है.

7 साल बाद अमेरिकी सरकार पर फिर मंडरा रहा ‘शटडाउन’ का खतरा, सीनेट ने फंडिंग बिल किए खारिज
X
( Image Source:  X/WhiteHouse )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 1 Oct 2025 8:55 AM

अमेरिका की सरकार मंगलवार को बंद होने की कगार पर पहुंच गई है. सीनेट ने नए वित्तीय नियमों को मंजूरी नहीं दी, जिससे आधी रात के बाद सरकारी खर्च रुक गया. डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया और राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ बातचीत भी सफल नहीं हुई. अब सरकार को चलाने के लिए पैसे नहीं हैं, यानी सरकारी कामकाज रुकने वाला है.

सीनेट में रिपब्लिकन नेता सदन द्वारा पास किए गए अस्थायी वित्तीय पैच को मंजूरी दिलाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन डेमोक्रेट्स का समर्थन नहीं मिला. इस वजह से कोई समाधान नहीं निकल सका. ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रम्प ने कहा, "संभवतः हम शटडाउन का सामना करेंगे."

डेमोक्रेटिक नेता ने की आलोचना

वार्ता के दौरान माहौल बेहद तनावपूर्ण था. डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफ्रीस ने ट्रम्प की आलोचना की कि उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके बारे में फेक और नस्लवादी वीडियो पोस्ट किए. इस वीडियो में जेफ्रीस को मजाकिया तरीके से पेश किया गया था. जेफ्रीस ने कहा, "अगर आपको मेरे बारे में कुछ कहना है, तो सीधे मेरे सामने आएं, ना कि नकली वीडियो दिखाएं."

ट्रम्प की धमकी और नौकरी कटौती

ट्रम्प ने डेमोक्रेट्स को दोषी ठहराया और धमकी दी कि शटडाउन के दौरान वे बड़े पैमाने पर सरकारी कर्मचारियों की नौकरियाँ कम करेंगे. उन्होंने कहा कि यह काम प्रगतिशील नीतियों और डेमोक्रेट नेताओं को नुकसान पहुँचाने के लिए किया जाएगा. इससे सरकारी कर्मचारियों की परेशानी बढ़ जाएगी.

शटडाउन का असर

अगर सरकार बंद होती है, तो गैर-जरूरी सरकारी कामकाज ठप हो जाएंगे. लाखों सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलेगा और कई सरकारी योजनाओं का भुगतान रुक सकता है. इतिहास में अमेरिका का सबसे लंबा शटडाउन दिसंबर 2018 में 35 दिन चला था. इस बार भी इसका असर काफी बड़ा हो सकता है.

राजनीतिक तनाव

डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन दोनों ही चाहते हैं कि शटडाउन न हो, लेकिन दोनों पक्ष एक-दूसरे को दोष दे रहे हैं. ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल में यह तनाव लगातार बना हुआ है. अगर जल्दी समझौता नहीं हुआ, तो सरकारी कामकाज ठप हो सकता है और आम लोगों को परेशानी होगी.

डोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख