Begin typing your search...

थाईलैंड की ब्यूटी क्वीन से छिना ताज, वायरल अश्लील वीडियो ने बदल दी किस्मत, जानें किस कारण के चलते उठाया था ये कदम

थाईलैंड की ब्यूटी क्वीन बनी मॉडल सुपन्नी नोइनॉन्थोंग के ताज पहनने के अगले दिन ही विवाद हो गया. उनकी अश्लील वीडियो वायरल होने लगी, जिसमें वह सेक्स टॉय का इस्तेमाल करती दिख रही हैं. इसके कारण उनसे यह टाइटल छीन लिया गया.

थाईलैंड की ब्यूटी क्वीन से छिना ताज, वायरल अश्लील वीडियो ने बदल दी किस्मत, जानें किस कारण के चलते उठाया था ये कदम
X
( Image Source:  x-@glider_0405nico )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 25 Sept 2025 12:38 PM IST

थाईलैंड में हाल ही में एक ब्यूटी क्वीन विवाद ने सुर्खियां बटोरी. सपनों का ताज कभी खुशी देता है तो कभी बोझ बन जाता है. थाईलैंड की खूबसूरत मॉडल और ब्यूटी क्वीन सुपन्नी नोइनॉन्थोंग उर्फ बेबी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. 20 सितंबर 2025 को जब उन्होंने मिस ग्रैंड प्रचुआप खीरी खान 2026 का ताज अपने सिर पर सजाया तो उनके सपनों का नया सफर शुरू हुआ था.

लेकिन यह चमक-धमक सिर्फ एक रात ही टिक पाई. अगले ही दिन उनके अतीत ने दस्तक दी और उनका ताज छिन गया. ब्यूटी क्वीन के कुछ अश्लील वीडियो वायरल हो गए.

अश्लील वीडियो हुए वायरल

20 सितंबर की भव्य समारोह में 27 वर्षीय सुपन्नी का विजेता बनना खुशी की लहर लेकर आया. पूरे हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट गूँज रही थी, और सबको उम्मीद थी कि वह मार्च 2026 में बैंकॉक में होने वाले राष्ट्रीय मिस ग्रैंड थाईलैंड में अपने प्रांत का गर्व से प्रतिनिधित्व करेंगी. लेकिन इसी खुशी की रात उनके लिए एक काला बादल भी लेकर आई. सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में उनके निजी और विवादित वीडियो वायरल हो गए. इन वीडियोज़ में वह ई-सिगरेट पीती दिखीं, गुलाबी लिंगरी में डांस करतीं और सेक्स टॉय भी इस्तेमाल करती नजर आईं. इस खुलासे ने उनको और उनके सपनों को हिलाकर रख दिया.

सुपन्नी की सफाई

सुपन्नी (बेबी) ने फेसबुक पर इस विवाद को लेकर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस और पेजेंट कमिटी से माफी मांगी. साथ ही, सुपन्नी ने बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था. उन्होंने माना कि अपने मॉडलिंग करियर में उन्होंने कुछ बोल्ड फोटोशूट और वीडियो किए थे, लेकिन उनकी जिंदगी तब बदल गई, जब कोविड-19 के दौरान उनकी मां बीमार थीं. ऐसे में उन्होंने इलाज और घर का खर्च चलाने के लिए उन्होंने OnlyFans अकाउंट बनाया था, लेकि उनकी मां की मौत हो गई.

इलीगल वेबसाइट ने यूज की वीडियोज

सुपन्नी ने साथ में यह भी बताया कि उनके पर्सनल वीडियोज को कई इलीगल ऑनलाइन जुआ साइट्स ने बिना परमिशन के यूज किया, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं. उन्होंने पुलिस शिकायत करने की बात कही है.

सुपन्नी ने नहीं पढ़ा था कॉन्ट्रैक्ट

23 सितंबर को सुपन्नी ने एक थाई टेलीविजन शो पर शिरकत की. उनके साथ मिस ग्रैंड डायरेक्टर कांछी और वकील थे, जिन्होंने लाइव शो में उनसे तीखे सवाल पूछे. उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें पता था कि कॉन्ट्रैक्ट में साफ तौर से लिखा है कि कोई भी अश्लील कंटेंट एक्सेप्ट नहीं है? इस पर सुपन्नी ने कहा कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट ध्यान से पढ़ा ही नहीं था और इस क्लॉज़ से पूरी तरह अनजान थीं. वकील ने चेतावनी दी कि इस मामले में उन्हें तीन साल तक की जेल भी हो सकती है. यह सुनकर बेबी का चेहरा सफेद पड़ गया और आंखें नम हो गईं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख