Begin typing your search...

आज की रात... क्या Anjali Arora अब Nightclub में करेगी डांस? यूजर्स बोले- क्लब में ठुमके लगाने की क्या मजबूरी

सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर Anjali Arora का हालिया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह थाईलैंड के पत्ताया में एक नाइटक्लब में डांस करती नजर आ रही हैं. यूजर्स ने इसे लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया दी है; कुछ ने उनकी फ्रीडम और करियर विकल्प की सराहना की, तो कुछ ने सवाल उठाया कि क्लब में डांस करने की क्या मजबूरी है.

आज की रात... क्या Anjali Arora अब Nightclub में करेगी डांस? यूजर्स बोले- क्लब में ठुमके लगाने की क्या मजबूरी
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 23 Aug 2025 3:51 PM IST

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री Anjali Arora एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई है. कंगना रनौत के रियलिटी शो Lock Upp और वायरल हिट गाने Kachha Badam से फेमस हुई अंजलि का हालिया वीडियो थाईलैंड के पत्ताया के एक नाइटक्लब में डांस करती हुई नजर आ रही जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया में बवाल मचा रहा है. वीडियो को लेकर यूजर्स तरह- तरह के दावे कर रहे हैं तो वहीं आपस में बहस भी शुरु कर दी है. इसी के साथ उनके करियर को लेकर भी तरह- तरह की अटकले लगाई जा रही है.

वीडियो में अंजलि को बॉलीवुड ट्रैक O Saki Saki पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. शिमरी पेस्टल हैल्टर-नेक क्रॉप टॉप और हाई-स्लिट स्कर्ट में उनकी स्टाइलिश एंट्री और बैकग्राउंड परफॉर्मर्स के साथ उनकी एनर्जी ने वीडियो को और भी आकर्षक बना दिया.

Pattaya में अंजलि का ग्लैमर

वीडियो इंस्टाग्राम और X (पूर्व ट्विटर) पर वायरल हो चुका है. कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि अंजलि अब एक्टिंग या इन्फ्लुएंसिंग से हटकर विदेशों में हाई-एंड क्लब्स में परफॉर्म करने पर फोकस कर रही हैं. हालांकि, अंजलि ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है कि यह उनका नया करियर मोड़ है या सिर्फ व्यक्तिगत आउटिंग का हिस्सा.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

कुछ क्रिटिक्स ने उनके फैसले पर सवाल उठाए, यह कहते हुए कि वायरल फेम की उम्र बहुत छोटी होती है और इससे पैसे कमाने के लिए लोग कभी-कभी अनोखी राह अपनाते हैं. एक यूजर ने लिखा, वायरल फेम की उम्र केवल 1-2 साल की होती है. आपको इसका अधिकतम फायदा उठाना चाहिए और कोई व्यवसाय शुरू करना चाहिए या सम्मानजनक करियर खोजना चाहिए. अन्यथा, इसके बाद जीवन यापन करने का एकमात्र तरीका दुबई की फ्लाइट और पत्ताया में डांस करना ही बचता है.

क्या अंजली अरोरा अब क्लब में डांस करेंगी?

वहीं, कई लोग अंजलि के बचाव में आए और उनके फैसले को उनकी व्यक्तिगत आज़ादी बताया. आध्या कौर नाम की एक लड़की ने कमेंट करते हुए कहा कि. ये तो पहले भी यहीं करती थी लेकिन अब इंडिया से बाहर कर रही है. BAD नाम के एक यूजर ने लिखा कि, Thailand GDP per capita is more than India. तो वहीं Vatsal नाम के एक यूजर ने लिखा कि, Posh club? Areee ranI khane hai sab!.

अंजलि का डिजिटल करियर और ट्रेंडिंग फैक्टर

यह पहला मौका नहीं है जब अंजलि अरोड़ा चर्चा में आई हैं. उनके रंगीन व्यक्तित्व, वायरल रील्स और डिजिटल प्रेजेंस ने उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग बनाए रखा है. फिलहाल, उनका मौन और वायरल वीडियो लोगों की जिज्ञासा को और बढ़ा रहा है कि क्या पत्ताया परफॉर्मेंस उनके करियर का नया अध्याय है या सिर्फ एक और वायरल मोमेंट.

अगला लेख