Begin typing your search...

वायरल वीडियो में श्रीलंकाई पादरी ने की थी एयर इंडिया हादसे की 'भविष्यवाणी', सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

पादरी जेरोम फर्नांडो श्रीलंका के एक चर्च 'ग्लोरियस चर्च' के प्रमुख हैं. वे खुद को 'ईश्वर का पैगंबर' बताते हैं और श्रीलंका में कई मशहूर हस्तियों, यहां तक कि क्रिकेटरों के बीच भी लोकप्रिय हैं.

वायरल वीडियो में श्रीलंकाई पादरी ने की थी एयर इंडिया हादसे की भविष्यवाणी, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 15 Jun 2025 1:28 PM

हाल ही में बिलेनियर इंडस्ट्रियलिस्ट हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो श्रीलंका के एक ईसाई पादरी जेरोम फर्नांडो का है, जो दावा कर रहे हैं कि उन्होंने एयर इंडिया विमान दुर्घटना की पहले से भविष्यवाणी कर दी थी. 1 मिनट 33 सेकंड का यह वीडियो दो अलग-अलग मौकों का है. इसमें पादरी फर्नांडो को भारत के 'नेशनल एयरक्राफ्ट' यानी एयर इंडिया से जुड़ी किसी बड़ी हवाई घटना की चेतावनी देते हुए सुना जा सकता है.

दूसरी चेतावनी उन्होंने 24 अप्रैल 2025 को दी कि लाल रंग वाले विमान के ढांचे से दूर रहें, क्योंकि यह हवा में ही होगा..' वीडियो शेयर करते हुए हर्ष गोयनका ने लिखा, 'अविश्वसनीय, है ना?. लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही हैं. कुछ लोग इसे चौंकाने वाली 'सटीक भविष्यवाणी' मान रहे हैं, तो कई लोग इसे महज एक अनुमान बता रहे हैं.

एयर इंडिया में तकनीकी गड़बड़ियां

एक यूजर डॉ. नीलिमा श्रीवास्तव ने कहा, 'वह कह रहे हैं कि दुर्घटना उड़ान के बीच में हुई, जबकि असल में दुर्घटना टेक-ऑफ के समय हुई थी और एयर इंडिया में तकनीकी गड़बड़ियां पहले से चल रही थी.' एक और यूज़र ने मज़ाक में लिखा, 'एयरलाइन कंपनियों को इन्हें भविष्यवक्ता की नौकरी पर रख लेना चाहिए, ताकि वो रंग या रूट बदल सकें.'

कौन हैं जेरोम फर्नांडो?

पादरी जेरोम फर्नांडो श्रीलंका के एक चर्च 'ग्लोरियस चर्च' के प्रमुख हैं. वे खुद को 'ईश्वर का पैगंबर' बताते हैं और श्रीलंका में कई मशहूर हस्तियों, यहां तक कि क्रिकेटरों के बीच भी लोकप्रिय हैं. लेकिन वे विवादों में भी फंसे हैं, दिसंबर 2023 में श्रीलंका की CID (अपराध जांच विभाग) ने उन्हें गिरफ्तार किया था. इसका कारण था उनके कुछ विवादित बयान था उन्होंने कहा कि 'बुद्ध भी यीशु को खोज रहे थे', उन्होंने हिंदू देवताओं जैसे गणेश और गो-पूजा पर सवाल उठाए और यह भी कहा कि 'मुस्लिम अल्लाह को पिता नहीं कह सकते' इन बयानों की वजह से श्रीलंका जैसे बौद्ध बहुल देश में उनके खिलाफ कड़ी आलोचना हुई.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख