Begin typing your search...

दोबारा मैदान पर होगी Sperm Race, जीतने वाले को मिलेगा लाखों का इनाम; इस जगह होगा इवेंट

एक बार फिर अनोखे और चर्चित Sperm Race इवेंट की वापसी होने जा रही है, जिसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है. पहली बार सुर्खियों में आने के बाद अब यह इवेंट दोबारा आयोजित किया जा रहा है, जहां विजेता को लाखों रुपये का इनाम दिया जाएगा. खेल, टेक्नोलॉजी और हेल्थ के इस अनोखे कॉम्बिनेशन ने खासकर युवाओं के बीच अलग ही चर्चा बना दी है.

दोबारा मैदान पर होगी Sperm Race, जीतने वाले को मिलेगा लाखों का इनाम; इस जगह होगा इवेंट
X
( Image Source:  META AI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 Dec 2025 3:54 PM IST

खेल और मनोरंजन की दुनिया में रोज़ नए एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं, लेकिन कुछ आइडिया ऐसे होते हैं जो सुनते ही चौंका देते हैं. ऐसा ही एक नाम है स्पर्स रेस. सुनने में यह अटपटा लग सकता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह स्टार्टअप आज इंवेस्टर्स और युवाओं के बीच तेजी से चर्चा में है. वजह सिर्फ इसकी अनोखी सोच नहीं, बल्कि इसके पीछे छिपा एक गंभीर मुद्दा भी है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

स्पर्म रेस की शुरुआत महज 18 साल के इंटरप्रेन्योर एरिक झू ने की थी. उनका आइडिया जितना सीधा है, उतना ही हैरान करने वाला भी. इसमें दो कंटेस्टेंट्स के स्पर्म सैंपल्स को एक माइक्रोस्कोपिक रेस ट्रैक पर “दौड़ाया” जाता है. यह ट्रैक इंसानी रिप्रोडक्टिव सिस्टम जैसा बनाया गया होता है, जहां लाखों स्पर्म एक फिनिश लाइन तक पहुंचने की होड़ में होते हैं.

कैसे होती है ‘रेस’?

पूरी प्रक्रिया निजी और वैज्ञानिक तरीके से की जाती है. हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरे हर मूवमेंट को रियल टाइम में रिकॉर्ड करते हैं, ताकि नतीजों की पुष्टि हो सके. विजेता वही होता है, जिसका स्पर्म सबसे पहले फिनिश लाइन पार करता है. एरिक झू का सपना है कि इन रेसों को बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की तरह पेश किया जाए, प्रेस कॉन्फ्रेंस, वजन जांच, लाइव कमेंट्री और दर्शकों का शोर.

स्पर्म रेस का मकसद

Sperm Racing इस वक्त लाइव कॉलेज टूर पर है. इसके ऑनलाइन स्ट्रीम और इवेंट वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. लोग हंस भी रहे हैं, हैरान भी हो रहे हैं और सवाल भी पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों? एरिक झू का कहना है कि पुरुषों की फर्टिलिटी लगातार घट रही है, लेकिन इस पर खुलकर बात नहीं होती. उन्होंने इस गंभीर विषय को गेमिफिकेशन के जरिए लोगों तक पहुंचाने का रास्ता चुना. हंसी-मजाक के बीच बातचीत शुरू हो, यही उनका लक्ष्य है.

कब होगी स्पर्म रेस?

यह इवेंट अब एक प्रोफेशनल टूर्नामेंट का रूप ले चुका है. मुकाबला 30 जनवरी 2026 को टेक्सास में आयोजित किया जाएगा, जहां विजेता को करीब 8.5 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी.

निवेशकों की दिलचस्पी क्यों?

हाल ही में Sperm Racing ने 10 मिलियन डॉलर की सीड फंडिंग जुटाई है. यह दिखाता है कि मेल फर्टिलिटी मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. अनुमान है कि 2034 तक यह बाजार अरबों डॉलर का हो सकता है. इस क्षेत्र में पहले से कई स्टार्टअप्स निवेशकों का ध्यान खींच चुके हैं, जो टेस्टिंग, कंसल्टेशन और फ्रीजिंग जैसी सेवाएं दे रहे हैं.

अनोखा आइडिया, बड़ा असर

Sperm Racing भले ही अजीब लगे, लेकिन यह एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहां टेक्नोलॉजी, हेल्थ, निवेश और मनोरंजन मिलते हैं. लोग इसे चाहे जितना मज़ाक समझें, लेकिन इतना तय है, ऐसा आइडिया रोज़ देखने को नहीं मिलता.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख