Begin typing your search...

'शेख हसीना फिर से बनेंगी PM', अवामी लीग के नेता ने भारत को बोला 'थैंक यू'; कहा- बांग्लादेश के युवाओं को बरगलाया गया

अवामी लीग के एक वरिष्ठ नेता ने 12 मार्च को दावा किया कि शेख हसीना जल्द ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनेंगी. उन्होंने हसीना को आश्रय देने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया. आलम ने कहा कि हसीना प्रधानमंत्री के रूप में वापस आ रही है. युवा पीढ़ी ने गलती की है, लेकिन यह उनकी गलती नहीं है. उन्हें बरगलाया गया है.

शेख हसीना फिर से बनेंगी PM, अवामी लीग के नेता ने भारत को बोला थैंक यू; कहा- बांग्लादेश के युवाओं को बरगलाया गया
X
( Image Source:  ANI )

Sheikh Hasina: यूएसए आवामी लीग के उपाध्यक्ष रब्बी आलम ने बुधवार को दावा किया कि शेख हसीना जल्द ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में वापस लौटेंगी. उन्होंने भारत को हसीना के लिए सुरक्षित आश्रय प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया. आलम को हसीना का करीबी सहयोगी माना जाता है.

पिछले साल सरकारी नौकरियों में भर्ती नियमों को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद हसीना को देश छोड़ना पड़ा था, जिसके बाद मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार का नेतृत्व संभाला और भारत से हसीना के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया, लेकिन भारत ने अभी तक इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

'युवा पीढ़ी को गुमराह किया गया'

रब्बी आलम ने कहा कि युवा पीढ़ी ने गलती की है, लेकिन यह उनकी गलती नहीं है. उन्हें गुमराह किया गया है. उन्होंने छात्र आंदोलन को 'आतंकवादी विद्रोह' करार देते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस पर ध्यान देने का आग्रह किया.

'हम भारत सरकार के आभारी हैं'

आलम ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हसीना को सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हमारे कई नेता भारत में शरण लिए हुए हैं. हम इसके लिए भारत सरकार और यहां के लोगों के आभारी हैं.

हसीना पर अपहरण-हत्या के आरोप

बता दें कि हसीना पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं का अपहरण करने, उन्हें प्रताड़ित करने और उनकी हत्या करने के लिए सुरक्षा बलों और पुलिस का इस्तेमाल करने का आरोप है. हालांकि, उन्होंने इन दावों का खंडन किया है. उनका कहना है कि उन्हें राजनीतिक उत्पीड़न के लिए निशाना बनाया जा रहा है.

'यूनुस वहीं वापस चले जाएं, जहां से आएं हैं'

आलम ने मोहम्मद यूनुस से पद छोड़ने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि यूनुस वहीं वापस चले जाएं, जहां से वे आएं हैं. शेख हसीना प्रधानमंत्री के रूप में वापस आ रही हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख