Begin typing your search...

फर्श पर लेटकर बॉस को सलाम! कैसा है इस देश की कंपनी का अनोखा वर्क कल्चर?

चीन की दो कंपनियां अपनी विवादित वर्क कल्चर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. चीन में एक कंपनी ने कर्मचारियों से कहा गया है कि वो अपने सीनियर को 'गुड मॉर्निंग' या 'हेलो' बोलने की जगह, जमीन पर लेटकर उनका वेलकम करें. कंपनी की इस बेतुकी पॉलिसी का विरोध किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कंपनी की बहुत आलोचना हो रही है.

फर्श पर लेटकर बॉस को सलाम! कैसा है इस देश की कंपनी का अनोखा वर्क कल्चर?
X
( Image Source:  @ActualidadRT )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 19 Dec 2024 11:34 AM IST

China News: चीन के नागरिकों के लिए हमेशा नए-नए नियम बनाए जाते हैं. वहां नौकरी करने वाले लोगों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है. देश में नौकरी करना लोगों को भारी पड़ रहा है और कुछ नागरिक वहां से भाग रहे हैं. अब इन दिनों चीन की दो कंपनियां अपनी विवादित वर्क कल्चर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में एक कंपनी ने कर्मचारियों से कहा गया है कि वो अपने सीनियर को 'गुड मॉर्निंग' या 'हेलो' बोलने की जगह, जमीन पर लेटकर उनका वेलकम करें. कंपनी की इस बेतुकी पॉलिसी का विरोध किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कंपनी की बहुत आलोचना हो रही है.

फर्श पर लेटकर बोले हेलो

रिपोर्ट में दावा किया गया कि चीन के गुआंगझोउ स्थित एक कंपनी में वर्कर्स को फर्श पर लेटकर अपने बॉस का सम्मान करने के लिए मजबूर करते हैं. हेड के लिए नारे लगवाए जा रहे हैं. वहीं ऐसा न करने पर उन्हें अलग-अलग तरह की सजा दी जा रही है.

कर्मचारियों का वीडियो वायरल

गुआंगझोउ की कंपनी के नए वर्क कल्चर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कर्मचारी बॉस के सामने जमीन पर लेटकर उन्हें सम्मान देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में पुरुष और महिला कर्मचारी ऑफिस की गैलरी में फर्श पर लेटे हुए हैं. उनके सामने बॉस खड़ा है और वो नारा लगा रहे हैं कि 'किमिंग शाखा के बॉस हुआंग का स्वागत है. चाहे हम रहें या मरें, हम अपने काम को कभी फेल नहीं होने देंगे.'

लोगों का फूटा गुस्सा

वीडियो वायरल होने पर कंपनी ने पूरे मामले से खुद को अलग कर लिया है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कानूनी टीम ने कहा कि बॉस कभी भी ऐसी किसी घटना में शामिल नहीं रहे और वीडियो फेक है. हालांकि कंपनी की सफाई के बाद भी लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं. चाइना की कंपनियों के वर्क कल्चर को लेकर हमेशा से ही विवाद देखने को मिलता है.

मिर्च खाने का दवाब

एक दूसरी कंपनी में कर्मचारियों को काम पूरा न करने पर तीखी मिर्ची खिलाई जा रही है. अगर किसी ने अपना असाइन किया हुआ काम पूरी नहीं किया तो सजा के तौर पर उसे लाल मिर्ची खानी होगी. हाल ही में एक महिला कर्मचारी के डेडलाइन पर अपना काम पूरी नहीं कर पाई. इसलिए उसके मैनेजर ने उसे तीखी मिर्ची खाने का आदेश दिया. इसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अगला लेख