Begin typing your search...

सड़क पर जा रहा था रोड रोलर, भूकंप समझकर स्कूल की पहली मंजिल से कूदी छात्राएं; मामला पाकिस्‍तान का

Pakistan News In Hindi : पाकिस्तान से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां सड़क पर जा रहे रोड रोलर को भूकंप समझकर 8 छात्राएं स्कूल की पहली मंजिल से कूद गईं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला बुधवार का है. घायलों में 12 से 14 साल की छात्राएं शामिल हैं.

सड़क पर जा रहा था रोड रोलर, भूकंप समझकर स्कूल की पहली मंजिल से कूदी छात्राएं; मामला पाकिस्‍तान का
X
( Image Source:  AI )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 18 Dec 2024 8:00 PM IST

Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बुधवार को यहां रोड रोलर के कंपन और उसकी आवाज को भूकंप समझकर 8 छात्राएं स्कूल की पहली मंजिल से कूद गईं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गई है. यह घटना लाहौर से लगभग 350 किलोमीटर दूर खानेवाल जिले के जहानियान में हुई.

रेस्क्यू 1122 के मुताबिक, 12 से 14 साल की छात्राएं राजकीय बालिका उच्च विद्यालय जहानियान में क्लास में पढ़ रही थीं. स्कूल के पास में रोड कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. रोड रोलर के कारण तेज कंपन महसूस हो रहा था. उसकी आवाज भी ज्यादा तेज थी.

क्लास में टीचर न होने से घबराईं छात्राएं

क्लास में कोई भी टीचर न होने के कारण छात्राएं घबरा गईं. उन्हें लगा कि भूकंप आ गया है और छत गिर सकती है. कई स्टूडेंट्स नीचे की ओर भागे. वहीं, 8 छात्राएं डर के मारे पहली मंजिल की खिड़की से नीचे कूद गईं. इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं.

छात्राओं को अस्पताल में कराया गया भर्ती

घायल छात्राओं को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर बताई गई है. लाइबा कुलसूम, नाम की छात्रा के हाथ और पैर में चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि जब हमने झटके महसूस किए और तेज आवाज सुनी तो क्लास में करीब 20 लोग थे. हमें लगा कि यह भूकंप है और छत गिर सकती है. घबराहट में मैंने कुछ लड़कियों को खिड़की से कूदते देखा और मैं भी उनके पीछे चली गई.

मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने लिया घटना का संज्ञान

पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे घायल लड़कियों को हर संभव इलाज मुहैया कराएं.

World News
अगला लेख