WhatsApp पर अब ChatGPT से चैट और कॉलिंग, आपको बस इस नंबर पर करना होगा डायल
WhatsApp यूजर्स अब सीधे ChatGPT के साथ प्लेटफ़ॉर्म पर चैट कर सकते हैं. नया फीचर AI चैटबॉट में इसकी सुविधा दी गई है. इस इंटिग्रेशन से दुनिया भर के यूजर्स को क्रिएटिव वर्क और सामान्य पूछताछ के लिए ChatGPT का लाभ उठाने का मौका मिलेगा.
WhatsApp - ChatGPT: WhatsApp यूजर्स अब OpenAI के ChatGPT के साथ सीधे प्लेटफॉर्म पर बातचीत कर सकते हैं. इस नए फ़ीचर को एक कांटेक्ट नंबर से एक्सेस किया जाएगा. दुनिया भर के यूजर्स 1-800-242-8478 डायल करके ChatGPT को मैसेज भेज सकते हैं. यह अपडेट मेटा के लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म WhatsApp में AI फीचर्स की सुविधा देता है.
PA Media की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा ने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई अपडेट जारी किए हैं. इसमें एक नया टाइपिंग इंडिकेटर भी शामिल है, जो पर्सनल और ग्रुप चैट में यह पहचानना आसान बनाता है कि कौन टाइप कर रहा है? हालांकि, पुराने स्मार्टफोन यूजर्स को इसे यूज करने में परेशानी हो सकती है.
WhatsApp पर ChatGPT कैसे करता है काम?
आप 1-800-ChatGPT नंबर पर कॉल करके ChatGPT से बात कर सकते हैं. कंपनी ने कहा, '1-800-CHAT-GPT पर कॉल करें. यह पुराने फोन और लैंडलाइन फोन पर भी काम करता है.' व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के लिए आपको सिर्फ 1-800-242-8478 को रिसीवर के रूप में लिखना होगा.
कंपनी के मुताबिक, अमेरिका में यूजर्स को फोन नंबर के जरिए हर महीने 15 मिनट का मुफ़्त उपयोग मिलेगा जबकि WhatsApp पर ChatGPT हर जगह उपलब्ध है.
WhatsApp पर ChatGPT के इस फीचर्स से लोगों को काफी सुविधा होगी. खासकर उन क्षेत्रों में जहां हाई-स्पीड इंटरनेट की कमी है. ChatGPT की मदद से क्रिएटिव राइटिंग, प्रोजेक्ट प्लानिंग और जनरल नॉलेज को लेकर चैट करने में आसानी होगी और यूजर्स बिना गूगल किए इसका जवाब दे सकेंगे.





