Begin typing your search...

क्या है 'गोल्ड कार्ड योजना'? अमीरों के लिए US की नागरिकता लेना होगा आसान

US Citizenship: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को गोल्ड कार्ड स्कीम का एलान किया. यह ग्रीन कार्ड का नया वर्जन है. इसके तहत अमेरिका की नागरिकता लेना आसान हो जाएगा. हालांकि इसके लिए करीब 43 करोड़ रुपये देने होंगे. ट्रम्प ने आगे कहा कि यह योजना आने वाले सप्ताह में शुरू होने जाएगी. अब लोग कार्ड का उपयोग करके अमेरिका में निवेश कर सकते हैं.

क्या है गोल्ड कार्ड योजना? अमीरों के लिए US की नागरिकता लेना होगा आसान
X
( Image Source:  @IndianGems_ )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 26 Feb 2025 5:23 PM IST

US Gold Card: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार बनने के बाद कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अमेरिका की अपने देश में अवैध रूप रह रहे अप्रवासियों को बाहर निकालने की प्रक्रिया जारी है, जिसमें भारतीय भी शामिल हैं. इस बीच अमेरिका की नागरिकता पाने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प ने 'गोल्ड कार्ड योजना' लॉन्च की है, जिससे अमीर लोगों के लिए अमेरिका की नागरिकता हासिल करना आसान हो जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को गोल्ड कार्ड स्कीम का एलान किया, जिसके तहत 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 43 करोड़ रुपये देकर यह कार्ड बनवाया जा सकता है. यह ग्रीन कार्ड का ही अपग्रेडेड वर्जन है.

क्या है गोल्ड कार्ड स्कीम?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को ओवल ऑफिस में वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक के साथ कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए. ट्रम्प ने कहा कि 'हम एक गोल्ड कार्ड बेचने जा रहे हैं. आपके पास एक ग्रीन कार्ड है, यह एक गोल्ड कार्ड है. हम उस कार्ड पर लगभग 5 मिलियन डॉलर की कीमत लगाने जा रहे हैं और इससे आपको ग्रीन कार्ड की सुविधाएं मिलेंगी,'

उन्होंने बताया, 'यह नागरिकता का मार्ग होगा और अमीर लोग इस कार्ड को खरीदकर हमारे देश में आएंगे. वे अमीर होंगे और वे सफल होंगे और वे बहुत सारा पैसा खर्च करेंगे और बहुत सारे लोन का भुगतान करेंगे और बहुत सारे लोगों को रोजगार देंगे.' ट्रम्प ने आगे कहा कि यह योजना आने वाले सप्ताह में शुरू होने जाएगी, इसके लिए हमें कांग्रेस की मंजूरी की कोई जरूरत नहीं. ट्रम्प ने योजना का पूरा प्रोसेस क्या होगा फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

फैसले के पीछे की वजह

ट्रम्प ने गोल्ड कार्ड लाने का फैसला क्यों लिया इसके बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, इस कार्ड से सरकार का राजस्व बढ़ेगा, जिसका इस्तेमाल आर्थिक घाटे की पूर्ति की जाएगी, लोग कार्ड का उपयोग करके अमेरिका में निवेश कर सकते हैं, जिससे व्यापारियों के साथ सरकार को भी प्रॉफिट होगा. वहीं वाणिज्य सचिव लुटनिक ने बताया कि 'राष्ट्रपति ने कहा कि EB-5 कार्यक्रम को अपनाने के बजाय, हम EB-5 कार्यक्रम को समाप्त करने जा रहे हैं. हम इसे ट्रम्प गोल्ड कार्ड से बदलने जा रहे हैं,'

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख