PM स्टार्मर का G7 में 'हैंडशेक ब्लंडर', कोरियाई ट्रांसलेटर को समझ लिया राष्ट्रपति! Video Viral
G7 समिट में ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर से एक अजीब चूक हो गई जब उन्होंने कोरिया के राष्ट्रपति की जगह उनके ट्रांसलेटर से हाथ मिला लिया. यह मजेदार क्षण कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. डाउनिंग स्ट्रीट ने सफाई दी, लेकिन ट्विटर पर लोगों ने खूब मज़ाक उड़ाया.

कनाडा के कनानास्किस में आयोजित G7 सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर एक असहज और दिलचस्प स्थिति का शिकार हो गए. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग से मिलने पहुंचे स्टार्मर ने गलती से पहले उनके ट्रांसलेटर से हाथ मिला लिया. ये क्षण कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.
स्टार्मर जैसे ही दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधिमंडल से मिलने पहुंचे, उन्होंने सबसे पहले सामने खड़े शख्स से हाथ मिलाया, जिसे वे राष्ट्रपति समझ बैठे. लेकिन वह वास्तव में राष्ट्रपति के ट्रांसलेटर थे. कुछ सेकंड बाद असली राष्ट्रपति ली सामने आए, तब जाकर स्टार्मर ने स्थिति संभाली. हालांकि, इतने में कैमरा अपना काम कर चुका था और तस्वीरें वायरल हो गईं.
सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
ब्रिटेन की सरकार ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि कोई गलती नहीं हुई, लेकिन वीडियो देखकर लोग मानने को तैयार नहीं हैं. ट्विटर पर #StarmerGaffe ट्रेंड करने लगा और कई यूजर्स ने मजाकिया टिप्पणियों की बौछार कर दी. एक यूजर ने लिखा, "प्रधानमंत्री बनने के लिए चेहरा पहचानना भी ज़रूरी है!"
ट्रंप के पेपर उठाकर भी आए थे चर्चा में
ये पहला मौका नहीं है जब कीर स्टार्मर सार्वजनिक रूप से असहज स्थिति में दिखे हों. G7 से एक दिन पहले उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गिराए हुए पेपर्स खुद उठाए थे. स्टार्मर ने बाद में कहा कि ट्रंप के पास सुरक्षा बहुत कड़ी होती है, इसलिए उन्होंने खुद झुककर कागज़ उठाना बेहतर समझा.
राजनयिक संबंधों पर नहीं पड़ा असर
हालांकि इस हैंडशेक ब्लंडर के बावजूद बैठक के राजनीतिक नतीजे सकारात्मक रहे. ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया दोनों ने व्यापार, रक्षा और तकनीकी सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई. प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा, "यूके-दक्षिण कोरिया संबंधों को हम नई ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं."
G7 समिट में शामिल हुआ कोरिया
दक्षिण कोरिया को इस बार G7 समिट के आउटरीच सत्र में विशेष आमंत्रण मिला था. राष्ट्रपति ली जे-म्युंग ने भी ब्रिटेन के साथ ट्रेड डील को आधुनिक और व्यापक बनाने की बात कही. उन्होंने दोनों देशों के लोकतांत्रिक साझेदारी को वैश्विक चुनौतियों में सहयोग का उदाहरण बताया.