हवा में पायलट ने GF को किया प्रपोज, लड़की ने कहा YES, देखें रोमांटिक VIDEO
प्यार में अक्सर लोग और भी प्यारे हो जाते हैं. सोचिए क्या हो जब आपको आपका पार्टनर प्रपोज करे? यकीनन आप खुशी से झूम उठेंगे, लेकिन अगर आपको कोई हवा में शादी के लिए पूछे, तो आप कैसे रिएक्ट करेंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पायलट सभी के सामने अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार का इजहार करता है.

कहते हैं प्यार में इंसान कुछ नहीं देखता है. वह हर हद पार करने को तैयार रहता है. प्यार सीमाओं से परे है. हाल ही में एरोमेक्सिको के एक पायलट ने अपनी गर्लफ्रेंड को आसमान ने प्रपोज किया. पायलट ने लाउडस्पीकर के जरिए अपने प्यार का इजहार किया. यह देख बाकी पैसेंजर हैरान रह गए थे.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां ज़र इसे अब तक का सबसे रोमांटिक प्रपोज़ल बता रहे हैं. इस वायरल वीडियो में पायलट की गर्लफ्रेंड फर्स्ट क्लास केबिन में बैठी है. जहां उसे नहीं पता कि उनके साथ कितना हसीन हादसा हुआ है. पायलट ने अपने प्यार का इजहार करते हुए अपना प्यार और जिंदगी की को-पायलट कहा, तो पैसेंजर और उसकी गर्लफ्रेंड इमोशनल हो गए.
'तुम्हारे साथ उड़ना चाहता हूं'
वायरल वीडियो में पायलट कहता है कि 'आज मैंने उस इंसान का वेलकम कर रहा हूं, जिसने मेरी जिंदगी बदल दी है. प्यार और जीवन की मेरी को -पायलट नोर्मा बसुर्टो. जिस दिन हम मिले, मुझे पता था कि मैं हर काम, हर तूफान हर साफ आसमान में तुम्हारे साथ उड़ना चाहता हूं.
घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज
इसके बाद पायलट अपने घुटनों पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड से पूछता है विल यू मैरी मी.. यह सुन वह हां बोलती है और दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर प्यूबिटी पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को कुछ ही घंटों में 77k लाइक मिल गए हैं.
यूजर्स के कमेंट
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'अगर गर्लफ्रेंड ने मना कर दिया, तो मैं पायलट के साथ सफर को लेकर थोड़ा परेशान हो जाऊंगा. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि और मैं अपने एक्स से अपने बर्थडे के लिए किराने की दुकान से फूल खरीदने के लिए कह रहा था. एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा कि ' जब वह केबिन में आया तो मैं एक पल के लिए हैरान हो गया था. अच्छी बात यह है कि दो पायलट थे.'