Begin typing your search...

रशियन डांसर पर जब सांप ने किया हमला, Video देख लोगों ने कहा- क्या सोची थी अजगर आपको किस करेगा?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक रशियन डांसर सांप को हाथ में पकड़े किस करने की और पोज देने की कोशिश करती है. लेकिन इस दौरान सांप उसपर हमला कर देता है. वीडियो जैसे ही सामने आया तेजी से वायरल होने लगा. लोगों ने कहा कि क्या सोचे थे कि अजगर आपको किस करेगा?

रशियन डांसर पर जब सांप ने किया हमला, Video देख लोगों ने कहा- क्या सोची थी अजगर आपको किस करेगा?
X
( Image Source:  Social Media: INSTAGRAM )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 7 Feb 2025 9:58 AM IST

सोशल मीडिया लोगों के एंटरटेनमेंट के साथ-साथ फेमस होने का भी एक जरिया बन गया है. नतीजन फेमस होने के लोग क्या कुछ नहीं करते. कई पैतरे आजमाए जाते हैं. जिसमें जोखिम भरे स्टंट भी शामिल होते हैं. वायरल होने के चक्कर में लोगों को अपनी जान की भी परवाह नहीं होती. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में रशिया की एक डांसर सांप को अपने हाथ में पकड़ी नजर आती हैं और उसके साथ पोज देने की कोशिश करती है. लेकिन इसी दौरान बड़ा हादसा हो जाता है. किसी ने इस दौरान का एक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. लोग अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

नाक पर डंक मार लेता है सांप

देखा गया कि जिस समय महिला सांप के साथ पोज देती है और उसे किस करने की कोशिश करती है. उसी दौरान सांप भी महिला पर अटैक कर देता है. इस हमले में सांप महिला के चेहरे पर काट लेता है. हालांकि जैसे ही सांप हमला करता है महिला उसे नीचे जमीन पर छोड़ देती है. अब कई लोग इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार जिस सांप ने महिला पर हमला किया और अपने दांत गढ़ दिए वो सांप जहरीला नहीं था. इस कारण केवल नाक पर गहरा घाव हुआ है. लेकिन क्योंकी सांप ने हमला किया तो महिला को दर्द होने लगा. कई लोगों ने वीडियो पर रिएक्ट किया और मजाक उड़ाया.

ये भी पढ़ें :होर्डिंग्स, केक और पटाखे फोड़कर युवकों ने बनाया कुत्ते का अनोखा बर्थडे, वीडियो Viral

हजारों लोगों ने किया लाइक और शेयर

वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने शेयर और लाइक किया है. कई लोग रिएक्ट करते हुए मजाक उड़ा रहे हैं. कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हों आलोचना की. एक यूजर ने लिखा कि अब रशियन इच्छाधारी नागिन बन जाएगी. एक दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा कि आप ठीक होंगी. तीसरे यूजर का मजाकिया अंदाज दिखा जिसमें उसने कहा कि इसके अलावा अजगर से आप क्या उम्मीद कर रही थीं, कि वो आपको किस करेगा? ओह कम ऑन

Viral Video
अगला लेख